युवा यदि ठान लें तो असंभव को भी संभव कर सकते हैं: कैलाश

युवा फॉर आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम का एसएटीआई में लोकार्पण ऑनलाइन माध्यम से गुरुवार को हुआ। इसमें प्रख्यात गायक और संगीतकार पद्मश्री कैलाश खेर ने कहा कि युवा हवाओं और धाराओं के विपरीत चलकर भी मंजिल पाते हैं। युवा यदि ठान लें तो असंभव को भी संभव कर सकते हैं। राज्यसभा के संसद सदस्य और आईसीसीआर के अध्यक्ष विनय सहस्रबुद्धे ने कहा कि आत्मनिर्भरता का प्रारम्भ ही आत्म परिचय से ही होता है।

ये रहे शामिल: लोकार्पण कार्यक्रम में विभिन्न प्रदेशों एवं यूनिवर्सिटी के कुलपति, संचालक, डीन एकेडमिक डॉ. प्रमोद शर्मा, बड़ी संख्या में प्राध्यापकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
If young people are determined then they can make the impossible possible: Kailash


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2PTd76B

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "युवा यदि ठान लें तो असंभव को भी संभव कर सकते हैं: कैलाश"

Post a Comment