कॉसमॉस के बाहर 15 मिनट तक ड्रामा, लड़का-लड़की के बीच लात-घूंसे चले

नानाखेड़ा क्षेत्र में सोमवार शाम को कॉसमॉस मॉल के बाहर लड़का-लड़की के बीच झगड़ा हुआ और लात-घूंसे चल गए। आठ से दस लड़के लड़कियां यहां एक साथ थे। इनमें एक लड़की व लड़के के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई फिर मारपीट शुरू हो गई। साथी लड़के-लड़कियों ने उन्हें छुड़ाया व समझाते रहे लेकिन दोनों दो बार भिड़ गए। 15 मिनट तक सड़क पर ड्रामा चलता रहा। नानाखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और मारपीट करने वाले लड़के को थाने ले गई। नानाखेड़ा क्षेत्र में इन दिनों रोज लड़के-लड़कियों का इसी तरह मजमा लगता है और यहां रेस्टोरेंट व चाय की चुस्की के बहाने वे इकठ्‌ठा होते है, इनमें अधिकांश नाबालिक है और किसी दिन बड़ी घटना हो सकती है। इधर नानाखेड़ा पुलिस ने कहा कि लड़के-लड़की के परिजनों को बुलवाकर घटना के बारे में अवगत कराया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Drama for 15 minutes outside Cosmos, between boys and girls


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ivVhTc

Share this

0 Comment to "कॉसमॉस के बाहर 15 मिनट तक ड्रामा, लड़का-लड़की के बीच लात-घूंसे चले"

Post a Comment