50 लाख की शराब तस्करी में दाऊद से जुड़े जयसिंघानी की मप्र सहित 5 राज्यों को तलाश

क्रिकेट सट्टे का धंधा मंदा पड़ने के बाद दाऊद इब्राहिम की गैंग से जुड़ा अंतरराष्ट्रीय बुकी अनिल जयसिंघानी शराब तस्करी के धंधे में उतर गया है। हरियाणा से धार, झाबुआ, आलीराजपुर के रास्ते अवैध शराब गुजरात व महाराष्ट्र पहुंचाने के मामले में इसकी भूमिका सामने आई है। धामनोद पुलिस ने जनवरी में लगभग 50 लाख रुपए की शराब से भरा ट्रक जब्त किया था। आरोपियों में एक नाम जय सिंघानी का भी है। वह फरार है और गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, असम के साथ अब मप्र पुलिस भी इसकी तलाश कर रही है।
हाल ही में दाखिल हुई चार्जशीट में पुलिस ने उसे तस्करी में शामिल होने और साजिश रचने में आरोपी बनाया है। बताते हैं कि शराब पकड़ाने के बाद उसने कोशिश की कि तीन व्यावसायिक प्रतिद्वंदी मामले में फंस जाएं। पुलिस ने कॉल डिटेल खंगाली तो खुलासा हुआ कि पकड़ाए बाकी आरोपियों के वह लगातार संपर्क में रहा। इसके बाद पुख्ता हुआ कि वह अवैध शराब के नेटवर्क से जुड़ा है और इस जोन में ही उसकी गतिविधियां चल रही हैं।
इंदौर की महिला मित्र से लगवा चुका व्यवसायी पर दुष्कर्म का केस
अनिल इंदौर की एक महिला जरिए मुंबई के एक व्यवसायी को दुष्कर्म के झूठे केस में जेल भिजवा चुका है। बाद में जांच में पता चला कि व्यवसायी पर जिस समय गोवा में दुष्कर्म का आरोप लगाया था, तब वह वहां था ही नहीं। उलटे जय सिंघानी के महिला मित्र के साथ वहां होने के सबूत जरूर मिल गए। इंदौर की इस महिला को नवंबर 2019 में गोवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
बुकी मुकेश शर्मा से जुड़ा है जयसिंघानी
दाऊद गैंग से जुड़े अंतरराष्ट्रीय बुकी मुकेश शर्मा के खास सहयोगी जय सिंघानी पर पांच राज्यों में 18 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। इसका नाम चर्चा में 2015 में तब आया, जब राजकोट में 2000 करोड़ के आईपीएल ऑनलाइन सट्टाबाजी और स्पॉट फिक्सिंग मामले में इसके देशभर में अलग-अलग ठिकानों पर छापे मारे गए। 2013 के स्पॉट फिक्सिंग मामले में भी इसकी भूमिका रही। गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, असम के साथ अब मप्र पुलिस भी इसकी तलाश कर रही है। ईडी को भी इसकी तलाश है।
डीआईजी ग्रामीण को सौंपी जांच
तस्करी केस में आरोपी अनिल जय सिंघानी ने आवेदन दिया है कि उसे मुंबई के तीन व्यावसायिक प्रतिद्वंदी शराब तस्करी में झूठा फंसा रहे हैं। दूसरे पक्ष ने भी ऐसा ही आवेदन दिया है। मैं डीआईजी ग्रामीण से मामले की जांच करवा रहा हूं। अगले चार-पांच दिनों में परिणाम आने की उम्मीद है। - विवेक शर्मा, आईजी, इंदौर रेंज
मप्र में बनाई गैंग, पूर्व अफसर के साथ भी गठजोड़ उजागर
जय सिंघानी ने मप्र में भी अपना बड़ा नेटवर्क तैयार कर लिया है। कुछ एक्साइज और पुलिस के अधिकारियों से सीधे संपर्क में है। पुलिस के मुताबिक, मप्र में उसका काम मुंबई का इश्तियाक, इंदौर का गफ्फार खान, देवास का नवीन लाल बहादुर उर्फ अन्नू और भोपाल का मुनीर खान देख रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2DL34hi
0 Comment to "50 लाख की शराब तस्करी में दाऊद से जुड़े जयसिंघानी की मप्र सहित 5 राज्यों को तलाश"
Post a Comment