खतरे के निशान से 6-7 फीट ऊपर बह सकती है नर्मदा, तवा डैम का लेवल 1165 फीट होने से अफसर 1 भी गेट बंद करने की स्थिति में नहीं, 18 फीट खोले गए 13 गेट

तेज बारिश के चलते नर्मदा ने शुक्रवाद देर रात 2 बजे खतरे के निशान 964 से एक फीट ऊपर बही। प्रशासन ने निचली बस्तियाे में अलर्ट कर दिया है। बरगी, तवा और बारना डैम से करीब 7 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से नर्मदा सीजन के सर्वोच्च स्तर पर बही। जिले में पिछले चौबीस घंटे में चार इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई। लगातार क्रम जारी है। प्रशासन ने अनुमान जताया कि शनिवार को नर्मदा खतरे के निशान से 6 से 7 फीट ऊपर बह सकती है। पिछले 20 सालों में नर्मदा का सर्वाेच्च स्तर 2013 में 983 फीट तक रहा था।
एडीएम जीपी माली के अनुसार शनिवार सुबह तक 972 फीट तक पानी जा सकता है। इससे पहले पिछले साल 10 सितंबर को करीब 970 फीट तक पर नर्मदा बही थी। 2013-2013 के बाद यह पहला मौका है जब लगातार दो साल नर्मदा ने खतरे के निशान को पार किया है। तवा बांध के 13 गेट और बारना बांध के 8 गेट खुले हुए हैं। बरगी बांध के भी 19 गेट खुले हैं। कलेक्टर धनंजयसिंह टीम सहित निगरानी करा रहे हैं।

नाले में दो बहे, एक को बचाया
माखननगर| नाला पार करते समय 2 लोग बह गए। थाना बाबई प्रभारी आशीष पवार ने बताया कि आरी में मंगवारी नाला पार करते समय शरद उर्फ पप्पू पिता शिवपाल यादव (22) निवासी मांगरोल बह गया। वहीं दूसरे युवक कैलाश पिता छन्नूलाल यादव निवासी मांगरोल को बचा लिया गया है।

इन बस्तियों में आ सकता हैं पानी

नर्मदा खतरे के निशान 964 काे पार कर चुकी है। प्रशासन ने शनिचरा वार्ड, जगदीश पुरा, भीलपुरा,लेंडिया नाला क्षेत्र, आदमगढ़, संजयनगर, ग्वालटाेली, बंगाली कालाेनी, फेफरताल, काेरी घाट, बीटीआई, एसपीएम, नारायण नगर के क्षेत्र में कड़ी निगरानी रखने के लिए कहा है। हाेमगार्ड के जवान भी यहां पेट्रेालिंग करेंगे।

जिले में हुई 4 इंच सामान्य बारिश
जिले में रातभर में रुक-रुक कर भारी बारिश हुई है। 4 इंच सामान्य बारिश हुई है। साेहागपुर की पलकमति नदी के पुराने रपटे पर पानी आ गया। जासलपुर, पांजराकला में पानी आ गया। नेशनल हाईवे पर पुलियाएं ओवर फ्लाे है। वहीं हाेशंगाबाद शहर के आदमगढ़ में पानी जमा हाे गया।

जिले में असर

  • शहर की निचली बस्तियाें में रात काे मुनादी कराई, अलार्म बजे ताे पास के राहत केंद्राें में जाएं।
  • मालाखेड़ी-बांद्राभान राेड पर बनी पुलिया पर तवा बांध का पानी आया, रास्ता रात 11 बजे बंद।
  • हाेशंगाबाद का पचमढ़ी से संपर्क कटा, सांडिया में नर्मदा पुल से मात्र एक फीट नीचे नर्मदा।
  • पिपरिया के राइखेड़ी में मछवासा नदी के उफान पर आने से राइखेड़ी मार्ग बंद।
  • साेहागपुर के पलकमती नदी में पानी आने से रपटा बंद, दूसरे ब्रिज से आवागमन कर रहे लाेग
  • बनखेड़ी के ओल नदी में पानी बढ़ा, पुलिया पर 3 फीट ज्यादा पानी रहटगांव-बनखेड़ी मार्ग बंद।
  • बाबई-सिरवाड़ मार्ग पर मंगवारी पुलिया उफान पर सिरवाड़ सहित कई गांव के रास्ते बंद।
  • इटारसी के केसला में लाल नदी के उफान पर आने से नेशनल हाईवे बंद।
  • इटारसी से डाेलरिया राेड मेहरागांव नदी में बाढ़ आने से रास्ता बंद हो गया।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
होशंगाबाद। शुक्रवार को रात 2.15 बजे सेठानीघाट पर जलस्तर 965 फीट पर पहुंच गया।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ErOtIf

Share this

0 Comment to "खतरे के निशान से 6-7 फीट ऊपर बह सकती है नर्मदा, तवा डैम का लेवल 1165 फीट होने से अफसर 1 भी गेट बंद करने की स्थिति में नहीं, 18 फीट खोले गए 13 गेट"

Post a Comment