घायल ढाबा संचालक सहित 6 साथियों पर हत्या के प्रयास करने का केस दर्ज

रुपए के लेन-देन काे लेकर दाे पक्षाें में हुए गाेली कांड के दूसरे दिन कोतवाली पुलिस ने काउंटर केस दर्ज किया है। एक दिन पहले पुलिस ने ढाबा संचालक की शिकायत पर अाराेपी हेमंत पटेल के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया था। रविवार को गोली मारने के आरोपी हेमंत की शिकायत पर ढाबा संचालक अाशीष पाठक सहित 6 लाेगाें पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है। रविवार काे बंटी शर्मा और हेमंत पटेल काे काेर्ट पेश कर जेल भेज दिया है। जबकि अन्य लाेगाें की तलाश पुलिस कर रही है।
कोतवाली थाना टीआई संताेष सिंह चाैहान ने बताया कि फरियादी हेमंत पटेल की शिकायत पर आराेपी आशीष पाठक, बंटी शर्मा, ऋषि सराठे, जाहिद अली, अस्सू पठान, सीरिश गाैर के खिलाफ धारा 307,147, 148, 294, 506, 34 के तहत केस दर्ज किया है। अाशीष पाठक के साथी बंटी शर्मा काे गिरफ्तार कर लिया है। हेमंत पटेल की एमएलसी करवाई थी। उसे हथियार की चाेट लगी है, फायर आर्म्स की चाेट हैं। घटना के अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।

ढाबा संचालक का निजी अस्पताल में ऑपरेशन हुआ
ढाबा संचालक अाशीष पाठक का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। टीअाई संताेष सिंह चाैहान ने बताया कि अाशीष का इलाज चल रहा है। डॉक्टर ही अब रिपाेर्ट साैंपेंगे कि बुलेट निकला है या नहीं उसका साइज कितना था। जानकारी डॉक्टर की रिपाेर्ट मिलने पर ही सामने अा पाएगी।

काेतवाली पुलिस काे दोनों पक्ष के इन लोगों की तलाश
काेतवाली पुलिस अब दाेनाें पक्षाें के साथी आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार हेमंत पटेल के साथी पवन अाैर एक अन्य युवक व अाशीष पाठक के साथी ऋषि सराठे, जाहिद अली, अस्सू पठान, सीरिश गाैर की तलाश पुलिस कर रही है।

दाेनाें पक्षाें ने केस दर्ज कराया है। हेमंत पटेल काे भी चाेट अाई है। वह इलाज करवा रहा था। शाम काे उसने सरेंडर करने से पहले शिकायत दर्ज करवाई है। दाेनाें पक्षाें के आरोपियों के पास के हथियार बरामद हुए हैं।
शैलजा पटवा, एसडीओपी, हाेशंगाबाद



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31y5OXr

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "घायल ढाबा संचालक सहित 6 साथियों पर हत्या के प्रयास करने का केस दर्ज"

Post a Comment