ग्वालियर में कोरोना से युवती की मौत, 82 नए संक्रमित मिले

कोरोना संक्रमण के कारण मंगलवार को ग्वालियर में एक युवती की मौत हो गई। मृतका सुनंदा (25) नई सड़क स्थित बृजविहार कालोनी की निवासी थीं। उन्हें 4 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इन्हेंे मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 33 हो गई है। इनमें 13 लोगों की मौत अगस्त के 11 दिनों में हुई है।
ग्वालियर-चंबल अंचल में 152 नए संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 82 ग्वालियर के हैं। उधर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष बृजमोहन परिहार की भी मंगलवार की सुबह दिल्ली के निजी अस्पताल में मौत हो गई। वहां कई दिनों से उनका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान ही वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे लेकिन हाल ही में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। मंगलवार को मिले 82 नए मरीजों को मिलाकर जिले में संक्रमितों की संख्या 3421 हो गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Woman dies of corona in Gwalior, 82 new infected


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33S6VEa

Share this

0 Comment to "ग्वालियर में कोरोना से युवती की मौत, 82 नए संक्रमित मिले"

Post a Comment