वाल्मीकि समाज गोगादेव महाराज की जयंती पर इस बार नहीं निकालेगा जुलूस

वाल्मीकि समाज गोगादेव महाराज गोगा नवमी पर्व के लिए वाल्मीकि समाज के लोगों ने बैठक का आयोजन किया। कोरोना महामारी को देखते हुए शासन की गाइडलाइन के चलते यह निर्णय लिया गया है।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी वाल्मीकि समाज गोगा नवमी पर्व जन्माष्टमी के अगले दिन बनाया जाता है। इस बार कोरोना महामारी लॉक डाउन के चलते हुए केंद्र सरकार के नियमानुसार शासन के नियमों को पालन करते हुए मंगलवार को वाल्मीकि समाज गोगाजी महाराज छड़ी निशान पर्व के लिए राहुल वाल्मीकि महावाल्मीकि पंचायत प्रदेश सचिव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य रुप से नगर हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष रूपेश राठौर व वाल्मीकि समाज छड़ी निशान के मुख्य जीवन कलोसिया, जितेंद्र सिंगन, दीपक नरवले, अमित सांगते, प्रदीप भैरवे, आंसू भगत मौजूद थे। मीटिंग को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया गया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इस बार चल समारोह नहीं निकाला जाएगा। सभी अपने मंदिर पर पूजा अर्चना करके सोशल डिस्टेंसिंग के साथ 5 भक्तों के साथ अन्नपूर्णा मंदिर के पास मेडी पर जाकर अलग-अलग समय पर पूजा अर्चना कर गोगा नवमी पर्व मनाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33Rav12

Share this

0 Comment to "वाल्मीकि समाज गोगादेव महाराज की जयंती पर इस बार नहीं निकालेगा जुलूस"

Post a Comment