निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए पहले से रखे 85.32 लाख रुपए से ही शुरू होगा काम
युवाओं की विधानसभा उप चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी और लगातार अभियान चलाने के बाद मप्र सरकार ने पिछले दिनों तहसील कार्यालय के सामने निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का काम दोबारा स्वीकृत किया। लेकिन हकीकत यह है कि इसके लिए नई राशि स्वीकृत नहीं हुई है। पूर्व में जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का काम बंद कराया गया था, तब लोक निर्माण विभाग के पास जो 85.32 लाख रुपए बचे थे। अब इसी राशि से यहां दोबारा काम शुरू होगा। नई राशि के बिना मिली स्वीकृति को क्षेत्रवासी चुनावी लालीपॉप बता रहे हैं।
गौरतलब है कि क्षेत्र के युवाओं द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का काम शुरू कराने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा था। यहां तक कि आगामी विधानसभा उप चुनाव का बहिष्कार करने की भी चेतावनी दी है। नेहरू स्टेडियम और निर्माणाधीन अस्पताल के पास काले झंडे भी लगाए गए। सोशल मीडिया पर भी काले कपड़े पहनकर विरोध किए जाने की अपील नागरिकों से की गई। इस बीच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का काम दोबारा शुरू कराने की जानकारी सामने आई। लेकिन लोग इसे चुनाव से जोड़कर ही देख रहे हैं।
कब स्वीकृत होंगे 2.55 करोड़ रुपए, अभी तय नहीं
इससे पहले भी इस तरह की स्वीकृतियां हो चुकी हैं। इसलिए इसे चुनावी घोषणा के रूप में देखा जा रहा है। इससे पहले भी नगर पालिका चुनाव के समय घोषणा के बाद भी इसे मूर्त रूप नहीं दिया गया था। इस बार लोक निर्माण विभाग ने 2.55 करोड़ रुपए का जो प्रस्ताव भेजा है, वह कब स्वीकृत होगा यह तय नहीं है। स्थानीय युवाओं का कहना है चुनाव को देखते हुए पुरानी राशि से काम शुरू कराया जा रहा है। क्या गारंटी है कि चुनाव होते ही यह काम फिर बंद नहीं होगा। पुराने अनुभव को देखते हुए यही लगता है कि ये सिर्फ चुनावी स्टंट है और युवाओं के आंदोलन को शांत करने के लिए भ्रमित किया जा रहा है।
चुनाव देख जनता से छलावा
^विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह जनता के साथ छलावा किया जा रहा है। जब पुरानी राशि से ही काम कराना था तो इतने समय तक काम बंद क्यों रखा गया। क्या गारंटी है कि चुनाव के बाद राशि स्वीकृत की जाएगी। पूरी राशि स्वीकृत कर काम शुरू कराने में क्या दिक्कत है।
सोहन सैनी, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नेपानगर
पूर्व मिली राशि अब भी है विभाग के पास
लोक निर्माण विभाग के अफसरों के मुताबिक 30 बिस्तर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए 2.55 करोड़ रुपए का प्रस्ताव भोपाल भेजा गया है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग से पूर्व में मिली राशि अब भी विभाग के पास है। इसलिए कहा गया है कि उस राशि से पहले काम कराया जाए, तब तक नई राशि स्वीकृति की प्रक्रिया की जाएगी। लोगों का कहना है यह सब चुनाव को देखते हुए किया जा रहा है, क्योंकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को लेकर विरोध लगातार बढ़ता जा रहा था। वहीं लोक निर्माण विभाग द्वारा 9 सितंबर को टेंडर खोले जाएंगे। इसके बाद 85.32 लाख रुपए से निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बचे हुए काम कराए जाएंगे।
पहले जारी किए गए थे 140.57 लाख रुपए
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए 13 अगस्त को मप्र शासन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा स्वास्थ्य केंद्र भवन मय 1-जी, 1-एच टाइप आवास निर्माण की 140.57 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई थी। इसमें से आधे रुपए पहले ही खर्च हो चुके हैं। सिर्फ 85.32 लाख रुपए ही बचे हैं। पूर्व में मुख्य सचिव मप्र शासन की अध्यक्षता में हुई बैठक में दिए गए निर्देशानुसार नेपा मिल द्वारा संचालित अस्पताल भवन को स्वास्थ्य विभाग द्वारा अधिपत्य में लेकर यहां शासकीय अस्पताल संचालन का निर्णय लिया गया था। इस कारण निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण रोकने का शासन स्तर से निर्णय हुआ था। नेपा मिल का अस्पताल स्वास्थ्य विभाग के आधिपत्य में नहीं आया है।
2.55 करोड़ रुपए का प्रस्ताव भेजा है
^हमारी ओर से 2.55 करोड़ रुपए का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। पुरानी जमा राशि 85.32 लाख से काम शुरू कराया जाएगा। काम चलने के दौरान राशि स्वीकृत होते ही भवन निर्माण पूरा कर लिया जाएगा।
सुमित पाटीदार, एसडीओ लोक निर्माण विभाग
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2FUnbuc
0 Comment to "निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए पहले से रखे 85.32 लाख रुपए से ही शुरू होगा काम"
Post a Comment