9 घंटे में 1 इंच बारिश आज भी बरसेंगे बादल

शहर में छाए बादलों के बीच बुधवार सुबह 8:30 से शाम 5: 30 बजे तक 9 घंटे में 22 मिमी. (करीब 1 इंच) पानी बरसा। माैसम विशेषज्ञों का कहना है कि अभी एक-दो दिन ऐसा ही मौसम रहेगा। बुधवार को दिन का तापमान 25.6 डिग्री रहा। अगस्त के महीने में दूसरी बार तापमान इतना कम हुआ है। इसके पहले 8 अगस्त को तापमान 25.2 डिग्री पर पहुंचा था। न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री दर्ज किया गया।

कम ऊंचाई पर रहे बादल
उत्तर पश्चिमी मप्र में पिछले दो दिन से बादलों की आवाजाही बनी हुई है। फिर दक्षिण पूर्वी राजस्थान के पास ऊपरी हवा के चक्रवात बना। इससे बारिश हुई।

एक इंच बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक 9 घंटे में 22.0 मिमी. (1 इंच) बारिश दर्ज की गई। अभी तक 336.2 मि.मी बारिश दर्ज की जा चुकी है। जो पिछली साल 794.0 मिमी थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
1 inch rain in 9 hours will still rain


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2PPBHW0

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "9 घंटे में 1 इंच बारिश आज भी बरसेंगे बादल"

Post a Comment