शाम को तेज बारिश, धोलावड़ डैम 99.56% भरा, अगले साल की चिंता दूर

इस साल अगस्त का महीना हमें बड़ी राहत देकर जा रहा है। अब तक जिले में कुल बारिश की 74.59% बारिश हो चुकी है। वहीं, शहर की प्यास बुझाने वाला धोलावड़ डैम भी 99.56% भर चुका है। डैम में इतना पानी होने का मतलब है कि अगले साल भी हमारे शहर में जलप्रदाय के लिए परेशानी नहीं होगी। इधर, शनिवार को जिले में 24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट रहा। अभी जिले में दो दिन तेज बारिश के आसार हैं।
हमारे शहर में होने वाला जलप्रदाय धोलावड़ डैम पर ही निर्भर रहता है। कम बारिश होने के कारण गर्मियों में जलप्रदाय के लिए खूब मशक्कत होती है। इस साल भी डर बना हुआ था, लेकिन, अगस्त के महीने ने बड़ी राहत दे दी है। अभी डैम का जलस्तर 393.30 मीटर पर पहुंच चुका है। जबकि, कुल क्षमता 395 मीटर है। मौसम विभाग ने जिले में आगामी 48 घंटे तेज बारिश के आसार जताए हैं, ऐसे में डैम में पर्याप्त पानी पहुंचता है, तो गेट खुलने के भी आसार हैं। डैम के गेट मौसम के अनुसार 394.50 मीटर के आसपास खोल दिए जाते हैं।
धोलावड़ डैम की कुल क्षमता 395 मीटर है। पिछले साल अगस्त की शुरुआत में ही डेम के गेट खोल दिए गए थे। हालांकि, पिछले साल 29 अगस्त तक जिले में 1115.1 मिमी बारिश हुई थी। अभी पिछले साल से 362.4 मिमी बारिश कम हुई है। 2019 में 29 अगस्त तक डेम में 394.60 मीटर पानी था।
दोपहर में छाए काले बादल, शाम को 5 मिमी बारिश : इधर, शनिवार को जिले में दोपहर में काले बादल छाए। शाम 4 बजे से तेज बारिश होने लगी। शाम 5.30 बजे तक शहर में 5 मिमी बारिश दर्ज की गई। तेज बारिश होने के कारण शहर के कई इलाकों में पानी जमा हो गया। इधर, 24 घंटे में जिले में आलोट में 2 मिमी, ताल में 1 मिमी, बाजना में 4 मिमी, रावटी में 1 मिमी बारिश हो गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31FvZg0
0 Comment to "शाम को तेज बारिश, धोलावड़ डैम 99.56% भरा, अगले साल की चिंता दूर"
Post a Comment