बैंक कॉलोनी में निकास का पानी रोकने पर नोटिस जारी
शहर के बैंक कॉलोनी क्षेत्र में कॉलोनी के निकास के पानी का रास्ता रोकने के कारण नोटिस जारी किया गया है। जपं सीईओ शिवानी मिश्रा ने बताया कि बैंक कॉलोनी के अनेक निवासियों ने शिकायत की थी कि कॉलोनी से पानी का निकास ना होने के कारण घरों के चारों तरफ पानी भर गया है। जिससे परेशानी हाे रही है। जिसके बाद तहसीलदार पिपरिया राजेश बोरासी और जनपद सीईओ मिश्रा ने स्वयं जाकर बैंक कॉलोनी का निरीक्षण किया था। काॅलाेनी में पाया गया कि पानी निकास का जो रास्ता है उस पर अतिक्रमण किया गया है, जिसके कारण कॉलोनी से पानी बाहर नहीं निकल पा रहा है। जनपद सीईओ के निर्देश पर ग्रापं बीजनवाड़ा के पंचायत सचिव ने बैंक कॉलोनी निवासी सुरजीत सिंह, जगदीश सिंह, अवतार सिंह को नोटिस जारी किया है। नाेटिस में कहा कि गुरुद्वारा के पास स्थित नाले पर और आपके द्वारा बेचे गए भूखंडों पर बरसाती पानी रुकने से वहां के निवासियों द्वारा जलभराव की समस्या हाे रही है। दो दिन के अंदर पानी के निकास का रास्ता बना दें नहीं तो आप के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई
की जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31tgVlF
0 Comment to "बैंक कॉलोनी में निकास का पानी रोकने पर नोटिस जारी"
Post a Comment