अब चिमनगंज थाना प्रभारी पॉजिटिव एएनएम सहित 21 नए संक्रमित मिले
एसपी के बाद अब चिमनगंज मंडी थाना प्रभारी संक्रमित पाए गए हैं। उन्हें अरबिंदो हॉस्पिटल इंदौर भेजा गया है। इनके अलावा स्वास्थ्य विभाग की एएनएम सहित 21 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। सीएमएचओ डॉ.महावीर खंडेलवाल ने बताया मंगलवार को लैब से 696 लोगों की रिपोर्ट आई है। जिनमें 21 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। शहरी क्षेत्र के 15, महिदपुर व खाचरौद के दो-दो मरीज तथा नागदा व उन्हेल के एक-एक मरीज है। इनके साथ ही उज्जैन में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1624 हो गई है। 675 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
मंगलवार को 25 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे हैं। इधर, एडीएम बिदिशा मुखर्जी ने बताया सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क नहीं पहनने वाले 115 लोगों पर 14500 रुपए का जुर्माना लगाया गया।
मंगलवार को मिले नए मरीजों में विद्यानगर के 63 साल के बुजुर्ग, राजीव गांधी नगर के 32 साल के युवक तथा मेडिकल संचालक उम्र 42 साल निवासी साईं धाम कॉलोनी, इंदिरा नगर की 45 साल की महिला, देसाई नगर में रहने वाली छात्रा उम्र 24 साल, बिहारी कॉलोनी नागझिरी में रहने वाले 2 छात्र, अवंतिका परिसर हामूखेड़ी में रहने वाली एएनएम उम्र 38 साल, वैशाली नगर के 67 साल के बुजुर्ग, बड़ा तेलीवाड़ा की 36 साल की महिला, नागदा की 48 साल की महिला, संत नगर के 22 साल के युवक, अंकपात मार्ग की 51 साल की महिला, उन्हेल की 54 साल की महिला, सिंधी कॉलोनी की 58 साल की महिला, 56 वह 42 साल की मरीज दोनों निवासी नागदा सिटी, 53 साल की महिला और 40 साल की महिला निवासी महिदपुर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। महिदपुर निवासी दोनों महिलाएं भी एएनएम हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YASJvD
0 Comment to "अब चिमनगंज थाना प्रभारी पॉजिटिव एएनएम सहित 21 नए संक्रमित मिले"
Post a Comment