राशन सूची से 9487 नाम हटाए, 1486 नए उपभोक्ता

शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में खाद्य विभाग ने 9487 लोगों के नाम शासकीय राशन उपभोक्ता सूची से हटा दिए हैं, वहीं 1486 नए राशन उपभोक्ता जोड़े गए हैं। इनकी पात्रता पर्ची एक सितंबर को उपलब्ध हो जाएगी। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी आशीष बाथम ने बताया कि पिपरिया शहरी नपा का क्षेत्र में 3455 और पिपरिया जनपद ग्रामीण क्षेत्र में 5814 और पचमढ़ी क्षेत्र में 218 राशन उपभोक्ताओं के नाम विलोपित किए गए हैं। जो नए राशन उपभोक्ता सामने आए हैं उनमें नपा क्षेत्र में 366 जनपद क्षेत्र में 1085 और पचमढ़ी क्षेत्र में 36 इस प्रकार कुल 1486 नए लोगों को पात्रता पर्ची जारी हुई है।
बाथम ने बताया कि कुछ माह पहले आंगनबाड़ी स्टाफ के साथ खाद्य विभाग ने घर-घर जाकर राशन कार्ड का जमीनी सर्वे किया था। जिसमें पता लगाया गया था कि राशन कार्ड में जिन लोगों के नाम दर्ज हैं वह वर्तमान में कहां हैं। ऐसे लोग जिनकी मृत्यु हो चुकी है या जो पिपरिया क्षेत्र को छोड़कर लंबे समय से कहीं बाहर रह रहे हैं। ऐसे लोग जो शादी के बाद पिपरिया क्षेत्र छोड़ चुके हैं और वे लोग जिनके नाम एक से अधिक राशन कार्डों में दर्ज हैं। उन सभी के नामों को हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई।
इसके लिए उन सभी को आपत्ति दर्ज कराने का अवसर भी दिया गया था। तहसील कार्यालय में एक काउंटर बनाया गया था जहां संबंधित व्यक्ति अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता था। अनेक लोगों के द्वारा आपत्ति भी दर्ज कराई गई जिनकी जांच करा ली गई और उसके बाद यह सूची अपडेट की गई है। बाथम ने बताया जिन लोगों के लिए पात्रता पर्ची जारी की गई है वह जल्दी ही उन्हें उपलब्ध करा दी जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2EvMdPI

Share this

0 Comment to "राशन सूची से 9487 नाम हटाए, 1486 नए उपभोक्ता"

Post a Comment