पुरैनाकलां सब स्टेशन प्रांगण में भरा पानी, कर्मचारी खतरे के बीच कर रहे ड्यूटी

बिजली कंपनी की लापरवाही के कारण पुरैनाकलां सब स्टेशन प्रांगण में बारिश का पानी भर गया है। वहीं सब स्टेशन पर तैनात कर्मचारी जान जोखिम में डालकर ड्यूटी करने को मजबूर हैं। संविदा स्तर के कर्मचारी होने के कारण अधिकारियों तक अपनी बात नहीं रख पाते है। मेंटेनेंस न होने के कारण सब स्टेशन से निकलने वाले फीडरों की आए दिन बिजली सप्लाई प्रभावित रहती है, जबकि राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ कई बार सब स्टेशन के रखरखाव की मांग कर चुका है। प्रदेश कोषाध्यक्ष नीतिराज पटेल ने बताया सब स्टेशन का समय-समय पर मेंटेनेंस नहीं किया जाता है। इसके कारण बारिश का पानी भरा गया है। तार फेंसिंग भी नहीं होने के कारण जान-माल का खतरा बना रहता है। सब स्टेशन के रखरखाव के लिए कई बार संघ ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया हैं, लेकिन अधिकारी ध्यान नहीं देते हैं। एई राहुल कुमार ने बताया पुरैनाकलां सब स्टेशन सांडिया डीसी में आता है। सब स्टेशन के निर्माण का काम हमारी कंपनी के सिविल डिपार्टमेंट के अधीन रहता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32nhixa

Share this

0 Comment to "पुरैनाकलां सब स्टेशन प्रांगण में भरा पानी, कर्मचारी खतरे के बीच कर रहे ड्यूटी"

Post a Comment