शिवाजी महाराज की प्रतिमा के आसपास कीचड़ व झाड़ियां, सौंदर्यीकरण की मांग

ताप्ती नदी किनारे स्थापित प्रदेश की सबसे ऊंची शिवाजी महाराज की प्रतिमा के आसपास सौंदर्यीकरण की मांग उठी है। 3 जनवरी को नगर निगम द्वारा इसका लोकार्पण किया गया था। तब से आज तक किसी ने इसकी सुध नहीं ली है। बारिश के बाद यहां कीचड़ हाेने के साथ झाड़ियां उग आई हैं।
यह प्रतिमा 21 फीट ऊंची और 400 क्विंटल तांबे से बनी है। बुधवार को शहर के युवाओं ने प्रतिमा के आसपास सौंदर्यीकरण की मांग को लेकर नगर निगम में उपायुक्त कमलेश पाटीदार को ज्ञापन सौंपा। मुकेश बुनगाल, विजय आमोदे, आकाश महाजन, भूषण पाठक ने बताया जनवरी में प्रतिमा स्थापना के समय यहां उद्यान विकसित करने का आश्वासन दिया गया था लेकिन अब तक यहां कुछ नहीं हुआ है। बारिश के बाद आसपास गंदगी, कीचड़ होने के साथ झाड़ियां उग आई हैं। प्रदेश की सबसे ऊंची शिवाजी महाराज की प्रतिमा होने के बावजूद यहां बेहतर व्यवस्थाएं नहीं की गई हैं। नगर निगम यहां बाउंड्रीवाल बनाकर पहले सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाए। इसके बाद यहां उद्यान और बैठने की व्यवस्था की जाए, ताकि आमजन यहां तक पहुंच सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mud and bushes around Shivaji Maharaj's statue, demand for beautification


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hASGYq

Share this

0 Comment to "शिवाजी महाराज की प्रतिमा के आसपास कीचड़ व झाड़ियां, सौंदर्यीकरण की मांग"

Post a Comment