एसपी पहुंचे ग्रामीण क्षेत्रों में, कोरोना संक्रमण से बचाव के निर्देश दिए

काेरोना संक्रमण के चलते आगामी दिनों में पर्वों को लेकर शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन कड़ाई से कराया जाए एवं सार्वजनिक स्थलों पर किसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होने न पाएँ। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने ग्रामीण थाना क्षेत्रों गोसलपुर, सिहोरा, मझौली, कटंगी, बेलखाड़ू आदि का दौरा कर अधिकारियों-कर्मचारियों से चर्चा की एवं काेरोना संक्रमण से बचाव के निर्देश दिए।

दौरे के दौरान उन्होंने समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को मोहर्रम एवं गणेशोत्सव पर्व को ध्यान में रखते हुए आयोजकों की बैठक लेकर सभी को शासन के निर्देश से अवगत कराने व पर्व के दौरान कोई भी धार्मिक आयोजन सार्वजनिक स्थलों पर नहीं आयोजित करने एवं सक्रमण से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए। इस दौरान एएसपी ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल एवं एसडीओपी सिहोरा श्रीमती भावना मरावी एवं थाना प्रभारी आदि मौजूद थे।

संक्रमण से बचाव की नसीहत

इस दौरान एसपी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ब्रीफ करते हुए कहा कि आप सभी बहुत ही अच्छी ड्यूटी कर रहे हैं, ये लडाई लंबी है। ड्यूटी के दौरान सामाजिक दूरी बनाकर रखे, हर आधा-एक घंटे में सेनिटाइजर का उपयोग करें एवं साबुन पानी से हाथ धोएँ। इसी प्रकार जब फरियादी थाने आता है मास्क लगाया हुआ हो सुनिश्चित करें तथा उनके भी हाथ साबुन पानी से धुलवाए जाएं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
SP arrives in rural areas, instructs to prevent corona infection


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gwwuxg

Share this

0 Comment to "एसपी पहुंचे ग्रामीण क्षेत्रों में, कोरोना संक्रमण से बचाव के निर्देश दिए"

Post a Comment