रिंग रोड व रूपेटा रेलवे फाटक पर बनाएं ओवरब्रिज -विधायक

नागदा-उन्हेल रोड से बिरलाग्राम को जोड़ने वाली रिंग रोड और रूपेटा रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज बनाने की मांग मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने की है। गुर्जर ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में बताया कि नागदा-उन्हेल रोड से औद्योगिक क्षेत्र बिरलाग्राम को जोड़ने वाली रिंग रोड का निर्माण अंतिम चरण में है, इस रास्ते के मध्य नागदा-उज्जैन रेलवे लाइन है, जिस पर रेलवे फाटक स्थित है। रिंग रोड शुरू करने के बाद यातायात शुरू होने पर यहां जाम की स्थिति निर्मित होगी, क्योंकि ग्रेसिम उद्योग, केमिकल डिविजन, लैंक्सेस, गुलब्रांडसन, मंडेलिया केमिकल आदि औद्योगिक इकाइयां है, जिनके माल के परिवहन हेतु प्रतिदिन सैकड़ाें लोडिंग वाहन आवागमन करते हैं।

रिंग रोड पर ओवरब्रिज बनने से क्षेत्र का विकास होगा। शहर में यातायात का दबाव कम होगा, जिससे दुर्घटनाएं कम होंगी। इसके अलावा गुर्जर ने नागदा से महिदपुर रोड के मध्य ग्राम रूपेटा में दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन पर स्थित रेलवे फाटक अधिकांश समय बंद रहती है, जिससे यात्रियों तथा आमजन व वाहनों को काफी देर इंतजार करना पड़ता है। यहां भी ओवरब्रिज बनने से समस्या का स्थायी निदान होगा। गुर्जर ने पत्र में मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत, सांसद अनिल फिरोजिया से भी सक्रिय पहल कर स्वीकृति कराने का अनुरोध किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/344rBIW

Share this

0 Comment to "रिंग रोड व रूपेटा रेलवे फाटक पर बनाएं ओवरब्रिज -विधायक"

Post a Comment