आदिवासी दिवस पर बांटी साडिय़ां, हुए आयोजन

27 वें विश्व आदिवासी दिवस पर ग्रामीण क्षेत्रों में विविध आयोजन हुए। सिहोरा में शिक्षिका सुधा उपाध्याय ने शासकीय कन्या प्राथमिक शाला में अध्ययनरत आदिवासी छात्राओं की माताओं को स्वयं के व्यय से साडिय़ां वितरित कीं। घर-घर जाकर साडिय़ां दी गईं। इस दौरान शाला की प्रधान अध्यापक दीपक ठाकुर उपस्थित थीं। इसके अलावा वार्ड नंबर 9 में बहुजन समाज पार्टी ने विश्व आदिवासी दिवस मनाया। महासचिव राजेश कोल ने बताया कि आदिवासी दिवस मूल निवासियों की कला, जीवन, संस्कृति, बोली, भाषा एवं तीज त्योहारों एवं कला संस्कृति को जीवित रखने के लिए मनया जा रहा है। आयोजन के दौरान मुकेश सूर्यवंशी, ओम समद, भारत धैकार, सूरज वंशकार, नरेंद्र कोल, बबीता गोटिया, पार्वती कोल, राजेश चक्रवर्ती आदि उपस्थित रहे।

बघराजी: आदिवासियों को दिया पीएम आवास का लाभ- बघराजी। ग्राम पंचायत बुधारी की ग्राम प्रधान शीला यादव ने आदिवासी दिवस पर लगभग 10 आदिवासी भाइयो को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ एवं उनके पट्टे प्रदान किए। इस अवसर पर सचिव रितेश जैन, सरफराज मंसूरी, रविन्द्र गोंड, उमेश गोंड, भूरा कोल, घनश्याम कोल, रामसुख कोल, कोदू सिंह, सोने लाल गोंड आदि उपस्थित रहे।
बरेला: अजाक्स ने शहीदों को किया याद- बरेला में अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ अजाक्स ने विश्व आदिवासी दिवस मनाया। इस अवसर पर संघ ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मौक पर संघ के
दालचंद पासी, नरेन्द्र उईके, मुकेश झारिया, नीरज मरावी, मनोज सिंह, शेर सिंह, संजय जाट, माईकल जान, राममिलन बरकड़े, राकेश झारिया आदि उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2CbQdUD

Share this

0 Comment to "आदिवासी दिवस पर बांटी साडिय़ां, हुए आयोजन"

Post a Comment