बोलेरो में ढुल रही थी अवैध अंग्रेजी शराब

बरगी थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सालीवाड़ा नहर के पास घेराबंदी कर एक बोलेरो गाड़ी को रोका और उसमें लदी 4 सौ पाव अंग्रेजी शराब जब्त की। उधर वाहन चालक पुलिस को चकमा देकर भाग गया। पुलिस ने कार की तलाशी लेते हुए 8 कार्टनों में भरी 4 सौ पाव अंग्रेजी शराब व बोलेरो जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इस संबंध में टीआई शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सालीवाड़ा नहर के पास घेराबंदी की गयी और बरगी की ओर से आ रही बोलेरो कार क्रमांक एमपी 20 टी 7714 को रोका गया। पुलिस को देखते ही चालक ने गाड़ी रोकी और एक सँकरी गली में उसने दौड़ लगा दी। पुलिस ने कार को जब्त कर उसमें रखी अवैध शराब जब्त कर मामला दर्ज किया और नंबर के आधार पर कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
तस्करों से 36 हजार की शराब पकड़ी -माढ़ोताल पुलिस ने 4 तस्करों से पकड़कर उनसे करीब 36 हजार की अवैध शराब जब्त की है। सूत्रों के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम नगना में अवैध शराब बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे सुमित चौधरी को पकड़ा और उसके पास से 310 पाव देशी शराब कीमत साढ़े 27 हजार की शराब जब्त की। ग्राम टिमरी में रवि कोरी से 30 पाव, शुभम साहू से 30 पाव व लक्ष्मण साहू से 35 पाव देशी शराब जब्त की है।वहीं मझौली थाना क्षेत्र स्थित ग्राम दौरा निवासी अनिल चौहान अवैध शराब का विक्रय करता था और वह 4 केनों में भरकर करीब 60 लीटर कच्ची शराब बेचने की फिराक में था लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया। सूत्रों के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि अनिल अपने घर पर अवैध कच्ची शराब छिपाकर रखा हुआ है जो कि बेचने के लिए जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसके घर से 60 लीटर अवैध शराब जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पी-2



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2PCcCxo

Share this

0 Comment to "बोलेरो में ढुल रही थी अवैध अंग्रेजी शराब"

Post a Comment