महाकालेश्वर की श्रावण-भादौ की शाही सवारी आज, मंदिर और मार्ग को सजाया

महाकालेश्वर की श्रावण-भादौ की प्रमुख सवारी सोमवार को शाम 4 बजे महाकाल मंदिर से निकलेगी। प्रमुख सवारी के मौके पर मंदिर और सवारी मार्ग को सजाया जा रहा है। हरसिद्धि मंदिर पर शिप्रा आरती की तर्ज पर महाआरती की जाएगी। सवारी मार्ग पर रंग-बिरंगी पताकाओं से सजाया गया है। सवारी के दौरान इलेक्ट्रॉनिक आतिशबाजी खास आकर्षक का केंद्र होगी। सवारी मार्ग पर फूलों के द्वार भी बनाए जा रहे हैं।
कोरोना संक्रमण के चलते महाकालेश्वर की श्रावण-भादौ की सवारियों के लिए नया छोटा मार्ग तय किया गया है। सवारी के दौरान किसी भी श्रद्धालु को आने की अनुमति नहीं है। प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं से घर पर ऑनलाइन लाइव प्रसारण से सवारी के दर्शन का आग्रह किया है। अब तक निकली सभी छह सवारियों के दौरान सवारी मार्ग को पूरी तरह बंद रखा गया। प्रमुख सवारी के दौरान भी इस मार्ग को सभी तरफ से बंद किया जाएगा। सवारी शाम 4 बजे महाकाल मंदिर से रवाना होगी। इसके पहले मंदिर के सभामंडप में भगवान के चांदी के स्वरूप का पूजन कर पालकी में विराजमान किया जाएगा। पालकी उठा कर सवारी रवाना करेंगे। सवारी महाकाल मंदिर से बड़ा गणेश, हरसिद्धि चौराहा, नृसिंह घाट मार्ग होकर रामघाट पहुंचेगी। यहां पूजन के बाद सवारी रामानुज कोट, हरसिद्धि पाल, हरसिद्धि मंदिर होकर मंदिर लौटेगी। सवारी का महाकाल मंदिर की वेबसाइट, मोबाइल एप और अन्य टीवी चैनलों पर लाइव प्रसारण होगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3iGj9Um
0 Comment to "महाकालेश्वर की श्रावण-भादौ की शाही सवारी आज, मंदिर और मार्ग को सजाया"
Post a Comment