लुटेरी दुल्हन सहित चार आरोपी गिरफ्तार, 32 हजार रुपए जब्त

पुलिस ने शादी के नाम पर 60 हजार रुपए लूटकर शौच के बहाने भागने वाली लुटेरी दुल्हन को एवं उसके 3 साथियों को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी अशोक शर्मा ने बताया कि फरियादी रमेश निवासी नागावाड़ी ने रिपोर्ट में बताया कि 13 अगस्त को मायाबाई खारोल निवासी मंगल काॅलोनी उज्जैन ने पति जगदीश कोे जीजा बताकर शादी का सौदा 70 हजार रुपए में किया। इन दोनों के साथी जितेंद्र गिरि निवासी धुलेट थाना महिदपुर, कमलसिंह पिता नागूसिंह राजपूत उम्र 26 साल निवासी धुलेट, संजू उर्फ सौदानसिंह पिता अर्जुनसिंह उम्र 24 साल निवासी परोलिया झाली ने षडयंत्र रचकर शादी रचाई थी। 60 हजार रुपए में सौदा तय हुआ था।

मायाबाई 16 अगस्त को सुबह शौच का बहाना कर भाग गई। रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 420 एवं 120 बी में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे लूट की राशि में से 32 हजार 500 रुपए जब्त किए। एक आरोपी जितेंद्र गिरि फरार है। आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी शर्मा, उप निरीक्षक आरती डाबर, सउनि भूपेंद्रसिंह चौहान, आरक्षक शोभित शुक्ला, आरक्षक प्रवीण वर्मा, आरक्षक कैलाश शर्मा, आरक्षक ज्ञानसिंह, महिला आरक्षक शिवकन्या एवं सैनिक तुलसीदास की सराहनीय भूमिका रही।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शादी के नाम पर षड्यंत्र कर लूटने वाले आरोपी पुलिस गिरफ्त में।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3atevpQ

Share this

0 Comment to "लुटेरी दुल्हन सहित चार आरोपी गिरफ्तार, 32 हजार रुपए जब्त"

Post a Comment