व्यापारियों व जन प्रतिनिधियों ने बिना मास्क के घूम रहे लोगों को मास्क बांटे

अधिकारियों, व्यापारिक प्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता और जन प्रतिनिधियों ने नगर में मास्क का वितरण किया। साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरुकता अभियान भी चलाया।
व्यापारियों व अन्य कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड पर दुकानों में जाकर मास्क का वितरण किया। साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सजग व सुरक्षित रहने की अपील की। तहसील कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित बैठक के बाद अधिकारी व जन प्रतिनिधि सड़क पर निकले। दुकान-दुकान पहुंचकर मास्क का वितरण किया। अधिकारियों ने इस दौरान दुकानों पर पहुंचकर बिना मास्क के खड़े कई ग्राहकों को मास्क देते हुए कहा कि स्वयं को सुरक्षित रखते हुए घर परिवार को भी सुरक्षित रखना है। इसलिए घर से निकलने से पहले मास्क अवश्य पहने। बिना मास्क के घर से बाहर न निकले व लगातार सैनिटाइजर का उपयोग करते रहे। बाजार से घर जाने के बाद सबसे पहले अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह से धुले। इन सब सावधानियों का पालन करने से हम अपने परिवार को भी इस बीमारी से बचा सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Businessmen and public representatives distributed masks to people walking without masks


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30Q65G5

Share this

0 Comment to "व्यापारियों व जन प्रतिनिधियों ने बिना मास्क के घूम रहे लोगों को मास्क बांटे"

Post a Comment