दाेपहर में एक घंटे हुई जोरदार बारिश, सुबह बिन बारिश रन्हाई राेड पर अजनाल उफनी, रास्ता राेका

सावन सूखा जाने के बाद भादाे में बारिश का सिलसिला शुरू हुआ है। गुरुवार दाेपहर करीब एक घंटे जोरदार बारिश हुई। इसे शहर की सड़काें पर पानी भर गया। साथ ही देर शाम तक बादल छाए रहे। एक दिन पहले बुधवार देर रात भी दाे घंटे से अधिक समय तक रुक-रुककर जोरदार बारिश हुई। जिससे रात में लोगों को उमस से निजात मिली है।
इधर, बारिश हाेने से किसानाें के चेहरे खिल उठे हैं। पिछले 24 घंटे में शहर में 2.28 इंच बारिश हुई है। इसी तरह टिमरनी में 2.99 इंच व खिरकिया में 0.97 इंच बारिश हुई है। जिले में अब तक 20.65 इंच बारिश हो गई है। पिछले साल अब तक 23.98 इंच बारिश हुई थी।
इधर, बारिश शुरू हाेने से पहले दाेहपर 1.30 बजे बिन बारिश के ही रन्हाई राेड पर अजनाल नदी उफन आई। पुलिया के ऊपर पानी आ गया। पुलिस ने पुलिया से करीब 2.30 घंटे आवागमन राेक दिया। इससे वाहन चालकाें काे आवागमन में परेशानी हुई।

पिछले साल से 3.33 इंच कम हुई बारिश
जिले में पिछले साल की तुलना में अब तक 3.33 इंच बारिश कम हुई है। चालू मानसून सीजन में अब तक 20.65 इंच बारिश हाे चुकी है। पिछले साल इस अविध में 23.98 इंच बारिश हुई थी। जिले में अब तक हरदा में 21.12 इंच, टिमरनी में 22.15 इंच, खिरकिया में 18.68 इंच बारिश हाे चुकी है। पिछले साल इस अवधि में हरदा में 21.91 इंच, टिमरनी में 28.21 इंच और खिरकिया में 21.82 इंच बारिश हुई थी। पिछले 24 घंटे में हरदा में 2.28 इंच, टिमरनी में 2.99 इंच और खिरकिया में 0.97 इंच बारिश हुई है।

उफनी अजनाल ने ढ़ाई घंटे राेका रास्ता
बिन बारिश के उफन आई अजनाल नदी ने रन्हाई जाने वाला रास्ता राेक दिया। पहली बार ढ़ाई घंटे तक रन्हाई पुलिया के ऊपर से पानी बहा। पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर आवागमन बंद कर दिया। जानकारी के अनुसार रहटगांव के पहाड़ी क्षेत्र में जोरदार बारिश की वजह से अचानक अजनाल का जल स्तर बढ़ गया। इससे रेलवे डबल फाटक के पास रन्हाई राेड पर अजनाल का पानी पुलिया के ऊपर आ गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
One hour of heavy rain in Dapehar, Ajnal Uphni on rainy night without rain, Rasta Raika


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2DkGEnb

Share this

0 Comment to "दाेपहर में एक घंटे हुई जोरदार बारिश, सुबह बिन बारिश रन्हाई राेड पर अजनाल उफनी, रास्ता राेका"

Post a Comment