शहर में अच्छी बरसात तो बरगी बाँध के एरिया में अब भी इंतजार

शहर में रविवार के दिन भले ही 4 इंच के करीब बरसात हुई हो लेकिन बरगी बाँध के जल भराव एरिया में अब भी अच्छी बारिश का इंतजार ही किया जा रहा है। मण्डला, डिण्डौरी, मवई, मुक्की, मनोट, मोहगाँव, बम्हनी बंजर और बरगी नगर आदि कुल 8 कैचमेंट एरिये में अभी भी अपेक्षा के अनुरूप बरसात नहीं हो रही है। बीते 24 घण्टे के अंदर पूरे आठ स्टेशनों का औसत निकाला जाए तो एक इंच से कम बरसात दर्ज हुई है। अभी तक बाँध के जल भराव एरिया में मानसून सीजन में 19 इंच बरसात हुई है। अभी बाँध का जल स्तर 415.70 मीटर पर है। यह माह के लिए जो निर्धारित जल स्तर का कैलेण्डर है उससे काफी नीचे है। बाँध का जल प्रबंध देखने वाले राजा राम रोहित के अनुसार बाँध में रविवार को 15 सेण्टीमीटर के करीब पानी आया है। 1564 घन मीटर की रफ्तार से पानी आ रहा था जिसकी रफ्तार रेंज में बारिश थमने के साथ ही कम हो गई है। बीते साल 9 अगस्त को बाँध के 7 गेटों को इसलिए खोला गया था क्योंकि औसत से ज्यादा पानी जमा हो गया था। इस बार बीते साल के मुकाबले अलग स्थिति है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2DKlrTk

Share this

0 Comment to "शहर में अच्छी बरसात तो बरगी बाँध के एरिया में अब भी इंतजार"

Post a Comment