निजी होटल स्टाफ को एमपी टूरिज्म सिखाएगा सावधानी

पचमढ़ी स्थित एमपी टूरिज्म का स्टाफ जल्दी ही पचमढ़ी के सभी निजी होटल स्टाफ को कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़ी सावधानियों की जानकारी देगा। विधायक ठाकुरदास नागवंशी और एसडीएम नितिन टाले ने इस बारे में एमपी टूरिज्म के पचमढ़ी रीजन के प्रबंधक एयू खान से चर्चा की है जिस पर खान ने सहमति जात दी है। जल्दी ही प्रशिक्षण दिया जाएगा। मालूम हो कि कोरोना लॉकडाउन के बाद सबसे पहले पचमढ़ी में एमपी टूरिज्म के होटल ही खोले गए थे। होटल खोलने के पहले एमपी टूरिज्म के होटल स्टाफ को कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़ी सावधानियों के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया था। इस प्रशिक्षण में होटल के कमरों को सैनिटाइजर किए जाने के साथ ही रूम सर्विस और रेस्टोरेंट सर्विस से जुड़ी सावधानियां बताई गई थी। होटल में आने वाले टूरिस्ट के आवागमन से लेकर उनके रूम छोड़ने तक किस प्रकार से सावधानी रखना है इसका प्रशिक्षण दिया गया था। रीजन प्रबंधक खान ने बताया कि इस प्रशिक्षण के बाद पचमढ़ी साडा के स्टाफ को भी प्रशिक्षण दिया गया। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के एसडीओ संजीव शर्मा की पहल पर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व स्टाफ को भी कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़ी सावधानियों के बारे में प्रशिक्षित किया गया। हाल ही में पचमढ़ी में लॉकडाउन रविवार के बजाय बुधवार को किए जाने को लेकर बैठक में विधायक और एसडीएम ने एमपी टूरिज्म की होटलों में बढ़ती जा रही सावधानी की प्रशंसा की थी। इसके बाद तय किया गया था कि पचमढ़ी में आने वाले टूरिस्ट को लेकर कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़ी सावधानियों पर गंभीरता से ध्यान दिया जाएगा। इसके लिए पचमढ़ी के जितने भी निजी होटल अधिकारी कर्मचारी हैं जो सीधे टूरिस्ट के संपर्क में आते हैं उन सभी को प्रशिक्षित किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hpezJQ

Share this

0 Comment to "निजी होटल स्टाफ को एमपी टूरिज्म सिखाएगा सावधानी"

Post a Comment