अगुरली की सड़क पर दाे फीट से अधिक पानी बहने से घराें में घुसा

इस वर्ष समय पर बारिश हाेने से किसानों ने सोयाबीन की बाेवनी कर दी थी, लेकिन बारिश की लंबी खेंच ने किसानाें काे चिंता डाल दिया था। यह चिंता साेमवार काे चापड़ा सहित आसपास के ग्रामाें में सुबह से हुई तेज बारिश ने खत्म कर दी है। क्षेत्र में पिछले 19-20 दिन से बारिश नहीं हाेने से सोयाबीन की फसल को नुकसान हो रहा था। पथरीली जमीन की सोयाबीन में 30 से 40 फीसदी तक का नुकसान होने की संभावना है। अन्य क्षेत्रों में पानी नहीं गिरने से सोयाबीन के पौधों में इल्लियां पड़ गई, जिससे फलियाें में नुकसान पहुंचा रहा।
सावन माह के अंतिम साेमवार काे इंद्र देव राजी हुए और झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए। ग्राम अगुरली, बड़ी चौराहा, पोलायचंद्र, केश्वर आदि जगह तो सुबह 9 बजे से तेज बारिश शुरू होने लगी और नदी-नालों में पानी आ गया। चमन ऋषि की तपोस्थली चंद्रकेश्वर में चंद्रकेश्वर के उद्गम वाली नदी में पुलिया के बराबर पानी बहने लगा। अगुरली में नगर के प्रमुख मार्ग पर 2 फीट से ऊपर पानी भर गया, जिससे पानी कई घरों में घुस गया। ग्राम मातमोर, बेड़ामऊ, बामनखेड़ी, अमरपुरा, मोखापिपलिया, चापड़ा, गुराड़िया कला, भमोरी आदि गांव में भी अच्छी बारिश हुई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31a0DN6

Share this

0 Comment to "अगुरली की सड़क पर दाे फीट से अधिक पानी बहने से घराें में घुसा"

Post a Comment