अरन्याकला के गायत्री मंदिर में जल रही लगातार अखंड जोत, बारिश के लिए विशेष यज्ञ

सावन माह बीतने के बाद भी अच्छी बारिश नहीं होने से लोगों की चिंता बढ़ गई है। लोगों टोने-टोके करते हुए गांव के बाहर खाना बना रहे हैं। वहीं दूसरी ओर पास के ग्राम अरन्याकलां के गायत्री मंदिर में अच्छी बारिश के अखंड जोत जलाई जा रही है। साथ ही यज्ञ-हवन किया जा रहा है। मंदिर में 1984 से यह सतत अखंड जोत जल रही है। जिसको मंदिर समिति लगातार संचालित कर रही है। जब भी गांव में किसी प्रकार की आपदा आती है तो ग्रामीणों द्वारा मंदिर में यज्ञ-हवन किया जाता है। ताकि उनकी समस्या का निराकरण हो सके। इसी बात को ध्यान में रखकर मंदिर समिति के सदस्यों ने मंदिर में यज्ञ-हवन का आयोजन किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Gayatri temple in Aranyakala burning continuously, unbroken holdings, special sacrifice for rain


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gxwv4L

Share this

0 Comment to "अरन्याकला के गायत्री मंदिर में जल रही लगातार अखंड जोत, बारिश के लिए विशेष यज्ञ"

Post a Comment