देवालयों में सुंदरकांड, आतिशबाजी हुई; घर-आंगन में जले दीप

अयोध्या में बुधवार दोपहर 12.44.32 बजे यजुर्वेद के प्रतिष्ठा मंत्र के उच्चारण के बीच जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौ शिलाएं स्थापित की, वैसे ही खंडवा में टीवी के सामने बैठे भाजपाई नहीं बल्कि पूरा शहर झूम उठा। मंदिरों में चल रहे सुंदरकांड पाठ का समापन हुआ और घर-घर में जय-जय सियाराम के उद्घोष गूंजने लगे। लोग एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर मुहं मीठा कराते रहे। गली-मोहल्लों में भगवा पतकाएं लहराने लगी। दोपहर, शाम व रात तक आतिशबाजी होती रही और घर-आंगन व मंदिरों में दीप जलाकर दीवाली मनाई गई। पड़ावा-घंटाघर हनुमान मंदिर, बड़ाबम राम मंदिर, देवी मंदिर, तुलजा भवानी माता मंदिर, खेड़ापति हनुमान मंदिर गणेशतलाई एवं महादेवगढ़ मंदिर में शंख, ढ़ोल, ताशे व नगाड़ों की धुन पर भगवान श्रीराम जी की आरती से माहौल राममय हो गया। खेड़ापति हनुमान मंदिर में एक हजार से अधिक दीपक लगाकर पुजारी हर्ष संतोष शुक्ला, गौरव गौर, तापस राठौर, प्रणय शर्मा, प्रियांशु शर्मा ने प्रवेश द्वार एवं मंदिर प्रागंण को जय श्रीराम की अखंड रोशनी से सजाया। महादेवगढ़ में अशोक पालीवाल ने श्रीराम की आरती उतारी। विधायक देवेंद्र वर्मा सहित नेताओं ने घंटाघर पर प्रसादी बांटी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2PuRBER
0 Comment to "देवालयों में सुंदरकांड, आतिशबाजी हुई; घर-आंगन में जले दीप"
Post a Comment