शाखा अध्यक्षों ने ऑनलाइन की कई विषयों पर चर्चा

प्रदेश नागर ब्राह्मण परिषद द्वारा रविवार दोपहर 4 बजे प्रदेश की विभिन्न शाखाओं की अध्यक्षों की ऑनलाइन बैठक हुई। इसमें सामाजिक विकास सदस्यता वृद्धि, युवाओं के लिए रोजगार और शिक्षा बेहतर प्रबंधन, संविधान नियमावली में संशोधन की रूपरेखा बनना, सदस्यता अभियान चलना सहित आदि विषयों पर चर्चा की गई। इसमें उज्जैन, इंदौर, रतलाम, खंडवा, नागदा, बड़ावदा पीपल, मक्सी सहित विभिन्न स्थानों के अध्यक्षों ने भाग लिया और उक्त कार्य को अपनी सहमति देते हुए समाज के लिए शीघ्र करने की आवश्यकता बताई।
कार्यक्रम को अपने अध्यक्षीय भाषण से प्रांतीय अध्यक्ष राजेंद्र नागर ने विस्तारपूर्वक रूपरेखा रखी। कार्यक्रम में हेमंत त्रिवेदी, किरण कांत मेहता, प्रदीप त्रिवेदी, सुशील नागर, राजेंद्र रावल, राजेश रावल, डॉ. विजय कृष्ण व्यास, केदार रावल, अशोक व्यास ऑनलाइन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संयोजन हेमंत दुबे द्वारा किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fmp5Qk

Share this

0 Comment to "शाखा अध्यक्षों ने ऑनलाइन की कई विषयों पर चर्चा"

Post a Comment