अवैध फीस वसूली का लगाया आरोप, संगठन ने सौंपा ज्ञापन
खकनार के शासकीय उत्कृष्ट स्कूल में कक्षा 9वीं और 12वीं की प्रवेश परीक्षा चल रही है। जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन ने स्कूल में अवैध फीस वसूली और आदिवासी बच्चों को प्रवेश नहीं दिए जाने का आरोप लगाया है। इसको लेकर संगठन पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम तहसील कार्यालय में ज्ञापन सौंपा।
पदाधिकारियों ने कहा विकासखंड स्तर का उत्कृष्ट स्कूल होने के बावजूद यहां स्थानीय बच्चों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। उत्कृष्ट कन्या बालक छात्रावास के अधीक्षकों के साथ मिलकर प्राचार्य द्वारा दूसरे ब्लॉक के बच्चों को मोटी रकम लेकर प्रवेश दे रहे हैं। क्षेत्र के लोगों को शाला प्रबंधन द्वारा गलत जानकारी दी जा रही है। होस्टल में सीट भरी होने की बात कहते हुए मोटी रकम की मांग की जा रही है। मामले में संकुल प्राचार्य रविंद्र महाजन ने बताया शासन के निर्देशानुसार उत्कृष्ट स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। छात्रावासों में प्रवेश के लिए कोई आदेश नहीं मिला है। संगठन द्वारा लगाए जा रहे आरोप निराधार हैं। संकुल प्राचार्य महाजन ने बताया खकनार संकुल के शासकीय उत्कृष्ट बालक छात्रावास में 22, शासकीय उत्कृष्ट कन्या छात्रावास में 28, शासकीय नवीन बालक छात्रावास में 12, कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास से 19 और बालक छात्रावास शेखापुर में 14 बेड खाली हैं। छात्रावास में प्रवेश से पूर्व विद्यार्थियों को स्कूल में प्रवेश लेना होता है। उसके आधार पर ही सूची जारी की जाती है। फिलहाल कोरोना संक्रमण के कारण छात्रावासों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की गई है। जिला कार्यालय से आदेश मिलते ही छात्रावासों में प्रवेश
प्रक्रिया शुरू की जाएगी
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hx8Cef
0 Comment to "अवैध फीस वसूली का लगाया आरोप, संगठन ने सौंपा ज्ञापन"
Post a Comment