मानेगांव तालाब में मिल रहे गंदे नाले और नालियों के पानी को रोका जाए

लाला लाजपत राय वार्ड के मानेगांव में एक विशाल तालाब है जो कि प्राकृतिक रूप से बेहद खूबसूरत है और आसपास के क्षेत्रों के लिए जल का बड़ा स्त्रोत भी है। प्रशासनिक उदासीनता के कारण अब यह तालाब गटर का रूप लेने लगा है। इसमें कई गंदे नाले और नालियों का पानी मिल रहा है। जो तालाब जीवन का आधार है उसे केवल आस्था के नाम पर हर त्योहार के पहले केवल साफ कर दिया जाता है, जबकि इसे हमेशा के लिए बेहतर किया जाना चाहिए, ताकि यह सालों-साल लाेगों के काम आए।

उपरोक्त माँग समर्थ यादव सभा रांझी द्वारा बुधवार को शिव यादव के नेतृत्व में रांझी जोन के संभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपते वक्त कार्यकर्ताओं ने की। इस दौरान वक्त सभा के अध्यक्ष गोरैया यादव, रामकुमार यादव, जयशंकर यादव, उदित यादव, हरिप्रताप यादव, संगम यादव, जयंत यादव, संतोष यादव आदि उपस्थित थे। पी-4



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Stop the dirty drains and drains in Manegaon pond


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32rz3LP

Share this

0 Comment to "मानेगांव तालाब में मिल रहे गंदे नाले और नालियों के पानी को रोका जाए"

Post a Comment