खराब फसल का नमूना लेकर कलेक्टोरेट पहुंचे, कलेक्टर को समस्या बताने पर अड़े, वहीं बैठकर दिया धरना

सोयाबीन की फसल में फली नहीं आ रही है। इससे जिले के किसानों को भारी नुकसान हो रहा है लेकिन जिला प्रशासन द्वारा अब तक सर्वे शुरू नहीं किया है। इससे अब अन्नदाता नाराज हैं। नाराज किसान खराब सोयाबीन की फसल लेकर शनिवार को कलेक्टोरेट पहुंचे। यहां एसडीएम ज्ञापन लेने आई तो किसानों ने मना कर दिया। किसानों ने बताया कि हम कलेक्टर साहब को ही अपनी समस्या बताएंगे और किसान नीचे बैठ गए। थोड़ी देर पर कलेक्टर गोपालचंद्र डाड पहुंचे तो उन्हें समस्या बताई।
किसानों ने कलेक्टर को बताया कि हमारी फसल ढाई महीने से ज्यादा की हो गई है लेकिन सोयाबीन की फसल में अब फली नहीं आ रही है। इससे भारी नुकसान हो रहा है और हालत यह है कि लागत भी नहीं निकल पा रही है। इससे सर्वे शुरू किया जाए और नुकसानी का आकलन कर मुआवजा दिया जाए। इस पर कलेक्टर ने जल्द ही सर्वे शुरू का आश्वासन दिया। पवन जाट, राजेंद्र लाला, छगन जाट, राजेंद्र सुजलाना, जसराज पटेल, मुकेश पाटीदार, चरण सिंह जाट, ईश्वर मालवीय, लाखन सिंह, रमेश चौधरी, सुरेश जाट, अरविंद पाटीदार, मदन आंजना, राकेश जाट, बलराम चौधरी सहित कलोरी ढिंकवा, सुजलाना, बाजेड़ा, डेलनपुर, चिकलिया, पालिया, सालाखेड़ी, कोटड़ी, रिंगनिया, धौंसवास, घटवास सिखेडी सहित 30 से ज्यादा गांवों के किसान मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YN9R1p

Share this

0 Comment to "खराब फसल का नमूना लेकर कलेक्टोरेट पहुंचे, कलेक्टर को समस्या बताने पर अड़े, वहीं बैठकर दिया धरना"

Post a Comment