गिरफ्तार दुष्कर्म का आरोपी जांच में निकला संदिग्ध कोरोना पाॅजिटिव

नीमच सिटी पुलिस ने दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजने से पहले कोरोना का टेस्ट कराया तो जिला अस्पताल की लैब से मिली रिपोर्ट में वह संदिग्ध पॉजिटिव आया है। जिसे स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल में आइसोलेट कर दिया है। उसकी रिपोर्ट कंफर्मेशन के लिए बाहर की लैब भेजी हैं।

जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों के आने का सिलसिला जारी है। अब स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी चपेट में आने लगे है। सोमवार को रतलाम-भाेपाल से आई 107 सैंपल रिपोर्ट में 103 निगेटिव, 3 रिजेक्ट और एक पॉजिटिव मिला है जो जावद तहसील के ग्राम जाट का है। इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 842 हो गया है।

जबकि जिला अस्पताल की लैब से 42 सैंपलों की रिपोर्ट आई जिसमें 6 संदिग्ध पॉजिटिव व 32 निगेटिव आए है। संदिग्ध पॉजिटिव में तीन नीमच शहर के है और 2 जावद व एक मनासा का है। इन सभी के सैंपल कंफर्मेशन के लिए बाहर की लैब में भेज गए है वहां की रिपोर्ट आने के बाद उन्हें पॉजिटिव घोषित किया जाएगा।

16 मरीज स्वस्थ, अब तक 741 ठीक हो चुके

जिले में संक्रमितों के साथ लगातार मरीज स्वस्थ होकर भी घर जा रहे है। सोमवार को कस्तूरबा गांधी होस्टल, बालिका छात्रावास, महिला बस्ती गृह और डीसीएचसी आइसोलेशन वार्ड से 17 मरीज कोरोना से जंग जीत घर गए। स्वस्थ होने वालों में 2 जावद एवं 15 नीमच के है। स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए लोगों का उपस्थित चिकित्सीय, नगरपालिका स्टाफ और पुलिस स्टाफ ने तालियां बजाकर स्वागत किया। अब तक जिले से कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की संख्या 741 हो गई है। जिले में अब कोरोना के 90 एक्टिव केस है। जिले में एक्टिव कंटेनमेंट एरिया की संख्या 94 है और अब तक 93 कंटेनमेंट एरिया को प्रतिबंध से मुक्त किया है।

जिले में संक्रमितों के साथ लगातार मरीज स्वस्थ होकर भी घर जा रहे है। सोमवार को कस्तूरबा गांधी होस्टल, बालिका छात्रावास, महिला बस्ती गृह और डीसीएचसी आइसोलेशन वार्ड से 17 मरीज कोरोना से जंग जीत घर गए। स्वस्थ होने वालों में 2 जावद एवं 15 नीमच के है। स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए लोगों का उपस्थित चिकित्सीय, नगरपालिका स्टाफ और पुलिस स्टाफ ने तालियां बजाकर स्वागत किया। अब तक जिले से कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की संख्या 741 हो गई है। जिले में अब कोरोना के 90 एक्टिव केस है। जिले में एक्टिव कंटेनमेंट एरिया की संख्या 94 है और अब तक 93 कंटेनमेंट एरिया को प्रतिबंध से मुक्त किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Arrested accused accused corona positive in investigation


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2DWjumH

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "गिरफ्तार दुष्कर्म का आरोपी जांच में निकला संदिग्ध कोरोना पाॅजिटिव"

Post a Comment