रतलाम में टैंकर से एसिड का रिसाव, धुआं फैला, दूसरे टैंकर में एसिड खाली कर ले गए

फोरलेन से जा रहे एसिड से भरे टैंकर में गुरुवार सुबह घटला ब्रिज के पास लीकेज हो गया। रास्ते में ड्राइवर ने लीकेज देखा तो टैंकर को फोरलेन से उतारकर एप्रोच रोड पर खड़ा कर दिया। बरसात के पानी से एसिड की रिएक्शन होने से धुआं फैल गया। नागदा से आई रेस्क्यू टीम ने एसिड दूसरे टैंकर में खाली करवाया।
औद्योगिक क्षेत्र थाने से पहुंचे एसआई जितेंद्र ने बताया गुरुवार सुबह टैंकर (एमपी 09 एचजी 4841) ग्रेसीम फैक्टरी से क्लोरो सल्फ्यूरिक एसिड भरकर अहमदाबाद जा रहा था। ड्राइवर वीरेंद्रसिंह ने बायपास पर चेक किया तो वेल्डिंग की हुई जगह से एसिड रिस रहा था। सूचना मिलने पर फैक्टरी के प्रोडक्शन मैनेजर कैलाश भटनागर दस लोगों की रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दोपहर करीब 4 बजे तक दूसरे टैंकर में एसिड खाली करवाकर वापस नागदा ले गए। घटना में कोई हानि नहीं हुई है। मैनेजर भटनागर ने बताया एम सील लगाकर रिसाव रोकने की कोशिश की पर सफलता नहीं मिली। धुएं से लोगों को कुछ परेशानी हुई परंतु टैंकर सुरक्षित दूरी पर था इसलिए धुएं से किसी को नुकसान नहीं पहुंचा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Acid leak from tanker in Ratlam, smoke spread, emptied acid in other tanker


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3iF4GrK

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "रतलाम में टैंकर से एसिड का रिसाव, धुआं फैला, दूसरे टैंकर में एसिड खाली कर ले गए"

Post a Comment