पशुपालक नेपियर हाइब्रिड बाजरा लगाएं

कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. बीएस किरार, डॉ. एसके खरे, डॉ. यूएस धाकड़, डॉ. एसके सिंह, डॉ.आरके प्रजापति एवं डॉ. आईडी सिंह ने पशुपालकों को उच्च गुणवत्ता एवं पोषक तत्वों से भरपूर नेपियर हाइब्रिड बाजरा को लगाने की तकनीकी सलाह दी। नेपियर हाइब्रिड बाजरा बहूवर्षीय नियमित कटाई (मल्टी कटिंग) वाला हरा चारा है।

यह चारा सीमित सिंचाई, हल्की एवं बंजर भूमि में भी सफलतापूर्वक उगाया जा सकता है। यदि किसान के पास भूमि की कमी है उस स्थिति वह मेड के किनारे सिंचाई नालियों के बगल में भी लगाकर सालभर पशुओं को हरा चारा खिला सकता है, क्योंकि बुंदेलखंड क्षेत्र में पशुओं के लिए सालभर हरा चारा पैदा नहीं हो रहा है, जिसका सीधा प्रभाव पशुओं के स्वास्थ्य एवं दुग्धोत्पादन पर पड़ रहा है। ऐसे में पशुपालक दुधारू पशुओं के लिए बाजार में उपलब्ध पशु आहार (मिश्रण दाना, खली, चुन्नी) खरीदकर लाता है, जिससे किसान को पशुपालन व्यवसाय से लाभ प्रतिशत कम प्राप्त होता है।

इसी समस्या के समाधान के लिए कृषि विज्ञान केंद्र, टीकमगढ़ के वैज्ञानिक द्वारा भारतीय घास एवं चारा अनुसंधान केंद्र, झांसी से नेपियर हाइब्रिड बाजरा की जड़ कटिंग (रूट स्लिप) लाकर केंद्र पर तैयार की गई है।

यह समय हरा चारा की कटिंग लगाने का सही समय चल रहा है। जो भी कृषक चाहे वह कृषि विज्ञान केंद्र कुण्डेश्वर रोड, टीकमगढ़ से 75 पैसे प्रति रूट स्लिप प्राप्त कर सकते हैं। केंद्र में डॉ. एसके खरे या डॉ. आईडी सिंह से संपर्क कर रूट स्लिप खरीद सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hrq7wu

Share this

0 Comment to "पशुपालक नेपियर हाइब्रिड बाजरा लगाएं"

Post a Comment