अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई 1 की मौत, दूसरा गंभीर घायल

रायसेन- चिकलोद मार्ग पर बरुखार गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर पेड से टकरा गई, जिससे एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसके साथी को घायल हालत में भोपाल रेफर किया गया है। चिकलोद चौकी प्रभारी नरेंद्र पांडे ने बताया कि कार क्रमांक एमपी 04 एमवी 5975 रायसेन से ठीकरी जा रही थी । इस कार गति इतनी तेज थी की कार अनियंत्रित होकर 10 फीट की ऊंचाई पर पेड़ की शाखाओं से टकराई । कार में शाहिद खान पुत्र युसूफ खान 32 वर्ष निवासी ठीकरी और शाहिद खान पुत्र छोटे खान 28 वर्ष निवासी ठीकरी सवार थे । हादसे के बाद दोनों घायलों को गांववासियों की मदद से कार से बाहर निकाला गया । घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से भोपाल भेजा गया । इनमें से शाहिद खान पुत्र छोटे खान के सिर में गंभीर चोट आने के कारण भोपाल के हमीदिया अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, जबकि दूसरे घायल शाहिद खान पुत्र युसूफ खान जो कार चला रहा था, उसके पैर में फैक्चर आया है । जिसका भोपाल के फेक्चर अस्पताल में इलाज चल रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
1 killed, another seriously injured after uncontrolled car hits tree


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2DVz3f1

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई 1 की मौत, दूसरा गंभीर घायल"

Post a Comment