340 पर पारा, चार दिनों में हल्की बारिश की संभावना

शहर में तीन दिन बाद फिर तापमान बढ़कर 34.4 डिग्री पर पहुंच गया है । इससे दिन भर लोग गर्मी से परेशान रहे । हालांकि देवरी में करीब आधे घंटे बारिश हुई है। बीते दिनों से रोज ही सुबह से ही तेज धूप निकलना शुरु हो जाती है । जो दोपहर तक चलती है । उसके बाद शाम होते ही आसमान पर बादल छाना शुरु हो जाते हैं , कभी हल्की बारिश होती है तो कभी नहीं। हालांकि मौसम के जानकार एसएस तोमर के मुताबिक आगामी 4 दिनों में जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी । इनमें भी 16 सितंबर को मध्यम घने बाद छाए रहने और 10 मिमी तक बारिश होने की संभावना है।
24 घंटे में 2.9 मिमी बारिश : जिले में बीते 24 घंटे में 2.9 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है । इसके बाद जिले में कुल बारिश का आंकड़ा 1269.4 मिमी पर पहुंच गया है । जबकि बीते साल 12 सितंबर तक जिले में 1543 मिमी बारिश हो चुकी थी । इसके बावजूद जिले में सामान्य औसत से 72.3 मिमी बारिश अधिक हो चुकी है।
पकी फसल को काटकर सहेजे : कृषि के जानकारों के मुताबिक अरली वैरायटी की सोयाबीन फसल पकने लगी है । उसी बारिश से बचाने के लिए काटकर खलियान में ढक कर रखें । पकी फसल भींगने से फंगस लगने की संभावना बनी रहती है । इसके अलावा पानी से भीगने के बाद धूप निकलने पर सोयाबीन की पकी हुई फलियां चटकना शुरु हो जाती हैं ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32nvO9l

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "340 पर पारा, चार दिनों में हल्की बारिश की संभावना"

Post a Comment