बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत पर महिला को खंभे से बांध लात घूसों से पीटते रहे, डायल 100 ने माैके पर पहुंचकर महिला की जान बचाई

जिले के गाैरझामर के पटना खुर्द में शनिवार सुबह एक महिला काे खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटने की लाेमहर्षक घटना सामने आई है। पुराने विवाद के चलते पड़ाेसी एक ही परिवार के 5 लाेग उसे घर के अंदर से घसीटकर बाहर लाए और बिजली के खंभे से बांधकर 1 घंटे तक पीटा। पति व बेटा बचाने आया ताे उनसे भी मारपीट की गई। पुलिस की डायल 100 ने माैके पर पहुंचकर महिला की जान बचाई।

आराेपी शराब के नशे में थे। पीड़िता का आराेप है कि आए दिन शराब पीकर गाली-गलाैच करते हैं। उसकी बेटी से पूर्व में छेड़छाड़ की गई थी। इस मामले में शिकायत के बाद भी गाैरझामर पुलिस ने काेई कार्रवाई नहीं की। जिससे उनके हाैंसले बढ़ गए थे। उधर, चारा काटने पर से भी दाेनाें पक्षाें में विवाद हाेना बताया जा रहा है। पुलिस ने 4 आराेपियाें काे गिरफ्तार कर लिया है
जानकारी के अनुसार राेज की तरह शनिवार की सुबह करीब 8 बजे तुलसी रजक की पत्नी राधारानी अपनी भैंसों को चारा डाल रही थी। इसी दाैरान शराब के नशे में पड़ाेसी दिनेश ,चंद्रेश, अरविंद, रोहित एवं राज विश्वकर्मा पहुंचे और राधा रानी से गाली-गलाैच करने लगे। राेकने पर पांचाें आराेपी उसे घर से घसीटकर सामने लगे बिजली के खंभे के पास ले गए और रस्सी से उसके हाथ बांध दिए।

इसके बाद उस पर लाठी, लात-घूंसाें से मारपीट करने लगी। राधारानी के चिल्लाने पर पति तुलसीराम और उसके पुत्र-पुत्री वहां पहुंचे। आराेपियाें ने उनके साथ भी जमकर मारपीट की। इसके बाद पति ने पुलिस थाने में सूचना दी। पुलिस की डायल 100 के आने तक आराेपी महिला काे पीटते रहे। उसे देवरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। गाैरझामर पुलिस ने आरोपी चंद्रेश, दिनेश, रोहित व अरविंद विश्वकर्मा के खिलाफ धारा 341, 294, 323, 406, 34 के तहत गिरफ्तार किया है।

आप बीती : मेरे गले में रस्सी का फंदा बांधा और घसीटा

राधारानी रजक

घर के सामने रहने वाले दिनेश ,चंद्रेश, अरविंद, रोहित एवं राज विश्वकर्मा शराब के नशे में चूर थे। पांचाें मुझे घर से सड़क पर घसीट कर लाए। मारपीट करते हुए अपने घर के आंगन में ले गए और बिजली के खंभे से बांधकर लाठी-डंडों से मारपीट की। मेरे गले में रस्सी का फंदा लगाकर मेरे प्राण लेने की कोशिश कर रहे थे, इसी बीच पुलिस आ गई। पुलिस ने मुझे छुड़ाया और देवरी अस्पताल लेकर आए। पड़ाेसी शराब पीकर गाली गलौज करते हैं और मना करने पर झगड़ा करते हैं। पूर्व में मेरी पुत्री के साथ छेड़छाड़ की घटना की थी। जिसकी रिपाेर्ट मैंने गौरझामर पुलिस थाने में की थी लेकिन पुलिस ने मामले का रफा-दफा कर दिया।
- जैसा कि पीड़िता राधारानी रजक ने भास्कर काे बताया

डायल-100 और लेट होती तो वे पत्नी को मार ही देते

तुलसीराम रजक


सुबह 8 बजे मैं और मेरी पत्नी राधा रानी भैसों काे चारा पानी रख रहे थे, तभी शराब के नशे में पड़ाेस में रहने वाले तीनाें भाई दिनेश, चंद्रेश अरविंद विश्वकर्मा, उनका भांजा रोहित और भतीजा राज लाठी और डंडे लेकर आए। पत्नी काे वे घसीटकर लाए और घर के सामने ही उसे बांधकर मारपीट की। मैं मेरे बच्चे बचाने गए ताे हम लाेगाें के साथ भी मारपीट की। तब मैंने डायल 100 फोन करके सूचना दी। करीब 1 घंटे बाद 9 बजे डायल-100 माैके पर पहुंची। यदि कुछ और लेट आती ताे वे लाेग मेरी पत्नी काे जान से मार डालते।
- जैसा कि पीड़िता के पति तुलसीराम रजक ने भास्कर काे बताया

सीधी बात

पूजा शर्मा, एसडीओपी देवरी

महिला ने भी उन्हें मारा था

  • महिला काे बांधकर पीटा गया, आराेपियाें काे हाैसले इतने बुलंद कैसे?

- दाेनाें पक्ष के लाेग पड़ाेसी हैं। छाेटी-छाेटी बाताें पर आए दिन झगड़ते हैं। शनिवार सुबह चारा काटने पर से विवाद हुआ था। महिला ने भी दूसरे पक्ष के लाेगाें काे डंडा मारा था।

  • महिला ने बेटी से छेड़खानी की रिपाेर्ट लिखाई थी पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की?

- छेड़खानी की शिकायत पर रिपाेर्ट जरूर लिखी गई हाेगी। इस मामले काे मैं, दिखवाती हूं।

  • आराेपी 5 थे, लेकिन 4 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई?

- रिपाेर्ट में चार आराेपियाें के ही नाम लिखाए गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राधारानी रजक।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/341lcga

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत पर महिला को खंभे से बांध लात घूसों से पीटते रहे, डायल 100 ने माैके पर पहुंचकर महिला की जान बचाई"

Post a Comment