काेराेना पॉजिटिव 1002 हुए, 40 नए केस मिले

जिले में काेराेना पाॅजिटिव केसाें की संख्या 1002 पर पहुंच गई है। जबकि जिले में ठीक हाेने वाले 601 लाेग ही हैं। साेमवार काे 40 पाॅजिटिव केस मिले हैं। सबसे ज्यादा 21 केस इटारसी और 8 हाेशंगाबाद, 9 पिपरिया में मिले हैं। लगातार पाॅजिटिव केस बढ़ने से जिले में संक्रमण दर का प्रतिशत 7.45 प्रतिशत पर पहुंच गया है। साेमवार काे 17 मरीज ठीक हुए और 200 मरीजाें की रिपाेर्ट निगेटिव आई हैं।
सोमवार को इटारसी में 21 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार न्यास कॉलोनी से 5, कावेरी स्टेट फेज वन से 2, इंदिरा कॉलोनी 1, तीसरी लाइन 1, गोकुलधाम कॉलोनी 2, मालवीयगंज 1, गणेश नगर कॉलोनी 1, वार्ड 18 1, नाला मोहल्ला 2, जमानी रोड की दीवान कॉलोनी से 2, पलकमती नगर 1, न्यूयार्ड 2 पॉजिटिव मरीज मिले हैं।

कोराेना अपडेट

  • कुल पॉजिटिव : 1002
  • ठीक हो गए601
  • कुल मौत 32
  • नए पॉजिटिव 40
  • एक्टिव केस359
  • कुल सैंपल 14501
  • निगेटिव 11972
  • सैंपल जांच13446
  • रिकवरी दर59.98%

संक्रमण दर: 7.45%



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32sKR1K

Share this

0 Comment to "काेराेना पॉजिटिव 1002 हुए, 40 नए केस मिले"

Post a Comment