सोमवार को पाेस्ट ऑफिस का सर्वर रहा डाउन, कामकाज ठप


शहर के मुख्य डाकघर में साेमवार काे सर्वर डाउन हाेने के चलते काम प्रभावित रहा। पाेस्ट ऑफिस में राशि जमा कराने पहुंचे लाेग लंबे समय तक इंतजार करते रहे। बताया जा रहा है कि पहले भी पोस्ट ऑफिस में सर्वर डाउन हाेने के चलते कई बार लाेग परेशान हुए हैं। डाकघर के पाेस्ट मास्टर एचएन पुराेहित ने बताया कि सर्वर डाउन रहने से पाेस्ट ऑफिस के सभी कार्य प्रभावित रहे हैं।

साेमवार काे सुबह से ही सर्वर काम नहीं कर रहा था। शाम करीब छह बजे के बाद सर्वर में कुछ सुधार हुआ। पुराेहित ने बताया सर्वर की समस्या स्थानीय नहीं है यह परेशानी ऊपर से ही हाेती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Past office server down, work stopped on Monday


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2FtSfBf

Share this

0 Comment to "सोमवार को पाेस्ट ऑफिस का सर्वर रहा डाउन, कामकाज ठप"

Post a Comment