भोपाल तिराहे से डबल फाटक तक गड्‌ढे ही गड्‌ढे, गड्ढाें के कारण राेड पर पैदल चलना मुश्किल हाे रहा है

रसूलिया राेड पर बारिश के दाैरान हुए गड्ढाें के कारण राेड पर पैदल चलना मुश्किल हाे रहा है। सड़क पर उड़ रही धूल के कारण लाेग परेशान हैं। वहीं बारिश के दाैरान गड्ढाें में डाली गई गिट्टी फैल गई है। इसके कारण हादसे की आशंका रहती है। धूल से लाेगाे काे परेशानियां हाे रही है। सांसद प्रतिनिधि संदीप गाैर ने साेमवार कलेक्टर काे ज्ञापन साैंपकर रसूलिया हाईवे पर गड्डाें की मरम्मत करने के लिए ज्ञापन साैंपा है। उन्हाेंने बताया कि बड़े-बड़े गड्ढाें के कारण हादसे हाेने की आशंका बनी रहती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
From the Bhopal Tirahe to the double gate, the pit is poured,


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33xrAeI

Share this

0 Comment to "भोपाल तिराहे से डबल फाटक तक गड्‌ढे ही गड्‌ढे, गड्ढाें के कारण राेड पर पैदल चलना मुश्किल हाे रहा है"

Post a Comment