एमआर-10 पर दंपती को चाकू अड़ा मंगलसूत्र और मोबाइल लूटा, पुलिस ने वारदात के तीन से चार घंटे में पकड़े आरोपी

एमआर-10 पर सोमवार रात 11 बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने बाइक से जा रहे दंपती को चाकू अड़ाकर लूट लिया। वे उनसे 40 हजार रुपए का मंगलसूत्र और मोबाइल छीन ले गए। दंपती ने तुरंत जाकर खजराना थाने में केस दर्ज कराया और बदमाशों का हुलिया बताया। इसके बाद पुलिस ने तीन से चार घंटे के अंदर दोनों बदमाशों को पकड़ लिया। उनसे मंगलसूत्र और मोबाइल भी बरामद कर लिए।

टीआई दिनेश वर्मा ने बताया कि जूनी इंदौर के आलापुरा में रहने वाले नितिन बागोरा साले व पत्नी के साथ खजराना स्थित ससुराल जा रहे थे, तभी काले रंग की पैशन प्रो बाइक पर दो बदमाश पीछे से आए और वारदात की। टीआई के मुताबिक, बदमाशों के नाम रेहान और फैजल हैं। दोनों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड भी है। इसी आधार पर खुफिया टीम के जवानों को इनके घर भेजा गया तो दोनों नहीं मिले। इन्हें थाने लाया गया तो दंपती ने इन्हें पहचान लिया। दोनों पर लूट का केस दर्ज किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
On MR-10, the couple looted a mangalsutra and a mobile phone, police arrested the accused in three to four hours of the incident


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZjmaTu

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "एमआर-10 पर दंपती को चाकू अड़ा मंगलसूत्र और मोबाइल लूटा, पुलिस ने वारदात के तीन से चार घंटे में पकड़े आरोपी"

Post a Comment