12 से शुरू होंगी चार ट्रेनें, बैतूल स्टेशन पर जीटी एक्सप्रेस डेली और 3 ट्रेनें सप्ताह में दो दिन रुकेंगी
यात्रियों की सुविधा के लिए अब रेलवे जिले में 12 सितंबर से चार ट्रेनों को फिर से शुरू करने जा रहा है। इससे यात्रियों को भोपाल, दिल्ली, चेन्नई जाने में सुविधा मिलेगी। कोरोना के चलते अब तक बैतूल स्टेशन से 2 ट्रेनें नागपुर और 2 ट्रेन इटारसी की ओर चल रहीं थी।
चार ट्रेनें और शुरू होने से अब स्टेशन से 6 ट्रेन नागपुर और 6 ट्रेन इटारसी की ओर चलेंगी। इन ट्रेनों का रिजर्वेशन 10 सितंबर से शुरू हाेंगे।
यात्रियों की सुविधा काे देखते हुए रेलवे ने चार ट्रेनें शुरू कर रहा है। इनमें एक ट्रेन प्रतिदिन तथा तीन ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलाई जाएंगी।
रेलवे के परिवहन निरीक्षक अशोक कटारे ने बताया 12 सितंबर से बैतूल स्टेशन से 02976 जयपुर-मैसूर, 02975 मैसूर से जयपुर, 02591 गोरखपुर से यशवंतपुरम, 02592 यशवंतपुरम से गोरखपुर, 02669 चेन्नई-छपरा गंगा कावेरी एक्सप्रेस, छपरा-चेन्नई गंगा कावेरी एक्सप्रेस तथा चेन्नई- नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस का स्टापेज दिया है। इनमें से जयपुर मैसूर एक्सप्रेस, गोरखपुर से यशवंतपुरम एक्सप्रेस तथा गंगा कावेरी एक्सप्रेस नागपुर की ओर सप्ताह में दो दिन तथा इटारसी की ओर सप्ताह में दो दिन चलेगी, जबकि जीटी एक्सप्रेस प्रतिदिन चलेगी। इससे यात्रियों को भोपाल, चेन्नई, दिल्ली, जबलपुर सहित अन्य जगह जाने में सुविधा होगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QZv2sY
0 Comment to "12 से शुरू होंगी चार ट्रेनें, बैतूल स्टेशन पर जीटी एक्सप्रेस डेली और 3 ट्रेनें सप्ताह में दो दिन रुकेंगी"
Post a Comment