कलेक्ट्रेट आने वाले हर आदमी का लिखा जाए नाम
कलेक्ट्रेट के साथ ही तहसीलों में आने वाले हर आदमी का नाम रजिस्टर में लिखा जाये और उनकी थर्मल स्कैनिंग कर पहले सेनिटाइज कराया जाये तभी उनका काम हो। यह माँग मप्र राजस्व निरीक्षक, पटवारी, लिपिक वर्ग महासंघ के सदस्यों ने कलेक्टर कर्मवीर शर्मा को ज्ञापन सौंपकर की। संघ के सदस्यों ने अपने साथी आरआई मनोज राय की गत दिवस हुई मृत्यु पर आक्रोश जताया और कहा कि इलाज में बरती गई लापरवाही के कारण उनकी जान गई है। संघ का कहना है कि वे कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के दौरान भी लगातार काम कर रहे हैं इसके बाद भी उनकी सुरक्षा को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
जबकि अभी भी बहुत से साथी संक्रमित हैं। उन्होंने माँग की है कि कर्मचारियों के इलाज की समुचित व्यवस्था हो और उनके लिये अलग से वार्ड बनाया जाये। इस दौरान राजेन्द्र सेन, जागेन्द्र पीपरी, यूएस करोसिया आदि की उपस्थिति रही।
पी-4
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/335DRHj
0 Comment to "कलेक्ट्रेट आने वाले हर आदमी का लिखा जाए नाम"
Post a Comment