ग्राम बड़ा उंडवा के 12 फलियों के 503 परिवारों को मिलेगा टंकी से पानी

हर घर में नल से जल उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए जल जीवन मिशन के तहत ग्राम बड़ा उंडवा में नलजल योजना का कार्य प्रगति पर है। उक्त कार्य रूरबन मिशन व जल जीवन मिशन के अंतर्गत किया जा रहा है।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खंड आलीराजपुर के कार्यपालन यंत्री ऐके योगी ने बताया कि कलेक्टर सुरभि गुप्ता कि अध्यक्षता में यह कार्य किया जा रहा है। जिसमें ग्राम बड़ा उंडवा के 12 फलियों के कुल 503 परिवार लाभांवित होंगे। जिसमें प्रत्येक परिवार को निजी नल कनेक्शन दिया जाएगा। योजना की कुल लागत 175.55 लाख है। गांव में योजना के तहत उच्च स्तरीय टंकी का निर्माण कार्य तथा 21,200 मीटर पाइपलाइन डाली जाएगी। सरपंच जंगली बाई पति विक्रम डावर ने बताया कि नलजल योजना के उक्त निर्माण होने से ग्रामीणों को शहर की तर्ज पर घर-घर पानी उपलब्ध होने लगेगा। महिला रेशमा डावर ने बताया कि महिलाओं को घर-घर नल कनेक्शन मिलने से काफी लाभ होगा। जिससे समय की भी बचत होगी व घर के उपयोग एवं जानवरों के लिए घर बैठे पानी मिल जाएगा। कार्यपालन यंत्री योगी ने बताया कि जल जीवन मिशन योजना कि तकनीकी मॉनिटरिंग संबंधित कार्य सहायक यंत्री पूर्वा शर्मा व उपयंत्री राकेश भाबोर द्वारा किया जा रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3iySsl6
0 Comment to "ग्राम बड़ा उंडवा के 12 फलियों के 503 परिवारों को मिलेगा टंकी से पानी"
Post a Comment