डीएसपी की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर खाते में डलवाए 15 हजार रुपए
जिले में पदस्थ डीएसपी की नकली फेसबुक आईडी बनाकर 15 हजार ठगने का मामला सामने आया। महिला सेल में पदस्थ डीएसपी संतोष पटेल की अज्ञात ने फर्जी फेसबुक आईडी बना ली। इस आईडी से डीएसपी के एक परिचित से 15 हजार की डिमांड की और उन्होंने 15 हजार रुपए दिए गए अकाउंट में डाल भी दिए।
डीएसपी पटेल को शुक्रवार को रायसेन के डीएसपी जितेंद्र जाट ने काॅल कर बताया कि उनकी फर्जी फेसबुक आईडी बनी हुई है। जिससे मैसेज और कॉल कर परिचितों से रुपए मांगे जा रहे हैं। पटेल ने जब अाईडी चेक की तो उनके अकाउंट से मिलता-जुलता नया अकाउंट मिला।
डीएसपी पटेल को उनके गांव के परिचित अतिथि शिक्षक सत्येंद्र ने काॅल कर बताया कि उसने फर्जी आईडी के चक्कर में आकर 15 हजार रुपए दिए गए अकाउंट में डाल दिए हैं। यह अकाउंट आईसीआईसीआई बैंक असम में संचालित है। डीएसपी ने बताया सूचना मिलने पर तत्काल फर्जी बैंक अकाउंट सीज करवा दिया था। लेकिन बैंक को सूचना देने के पहले ही अज्ञात ने अकाउंट में डाले 15 हजार रुपए निकाल लिए थे। साइबर सेल मामले की जांच कर रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Rc8mpv
0 Comment to "डीएसपी की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर खाते में डलवाए 15 हजार रुपए"
Post a Comment