ब्यावरा में 17वीं मौत, 116 दिन में 421 पॉजिटिव, अब 137 में से एक संक्रमित
शहर में तेजी से बढ़ती कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या के बीच अब शहर में कोरोना से ग्रसित व्यक्तियों की मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। शहर के शहीद कॉलोनी में रहने वाले बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रकांत त्रिपाठी के 85 वर्षीय पिता की भी बीती शाम भोपाल में काेराेना से मौत हो गई। हालांकि उनकी दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी लेकिन मल्टीपल ऑर्गन फेल्यूअर (शरीर के कई अंग खराब हो जाने) से हो उनका देहांत हो गया। अब शहर में कोरोना से मरने वाले व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है। जबकि संक्रमित मरीजों की आंकड़ा भी बढ़कर 421 पहुंच गया है। बीती शाम जिन बुजुर्ग की माैत हुई है उन्हें 10 सितंबर को बुखार की शिकायत होने पर मामूली वायरल समझकर इलाज कराया गया था। इसके बाद हालत बिगड़ने पर उन्हें सिविल अस्पताल ब्यावरा में भर्ती कराया गया था। 15 सितंबर को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर उन्हें भोपाल रैफर कर दिया था। वहां 19 सितंबर को दूसरी बार उनका सैंपल लेकर टेस्ट किया था जिसकी रिपोर्ट 20 सितंबर को निगेटिव आने पर उन्हें कोविड हॉस्पिटल से दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया था।
छोटे भाई की 24 जुलाई को कोरोना से हुई मृत्यु, परिवार के 6 लोग भी थे पॉजिटिव
बार एसोसिएशन अध्यक्ष श्री त्रिपाठी के इंद्रानगर कॉलोनी निवासी 77 वर्षीय चाचा का भी बीती 24 जुलाई को कोरोना से निधन हो गया था। उनमें कोरोना के लक्षण पाए गए थे लेकिन उनका सैंपल लिया जाता इसके पूर्व ही जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में उनका निधन हो गया था। इसके बाद परिजनों के सैंपल लिए गए थे जिनमें 6 सदस्य संक्रमित निकले थे। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के चाचा का भी कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया था।
संक्रमण रोकने व्यापारी महासंघ के आव्हान पर बंद रहा बाजार
कोरोना हॉट स्पॉट बने ब्यावरा में कोविड 19 का संक्रमण रोकने के लिए बीते सोमवार को व्यापारी महासंघ द्वारा किए गए साप्ताहिक बाजार बंद कराने के आव्हान पर बुधवार को व्यापारियों ने स्वेच्छा से अपनी दुकानें व प्रतिष्ठान बंद रखे। बंद के दौरान सिर्फ मेडिकल, दूध डेयरी, फल व सब्जियों के ठेलों को छोड़कर पूरा शहर में कोई भी दुकान नहीं खुली थी। व्यापारी महासंघ के आव्हान के तहत अब हर बुधवार को साप्ताहिक बंद रहा करेगा।
^ब्यावरा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पूरे जिले में सर्वाधिक 421 है। यहां सबसे ज्यादा मौत भी हुई है। हमने करीब 3500 के सैंपल लिए हैं जिनमें से 421 पॉजिटिव निकले हैं। लोगों को सतर्क और सजग रहने की जरूरत है, ताकि संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके।
-डॉ. शरद साहू, अधीक्षक सिविल अस्पताल ब्यावरा
117 दिन में संक्रमितों की संख्या 421 हुई: ब्यावरा में 27 मई को पहला संक्रमित निकला था। तब से 117 दिन में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 421 हो गई है। वर्ष 2011 की जनगणना में शहर की आबादी 49 हजार 151 थी। प्रशासन अब बढ़ी हुई जनसंख्या 58 हजार मान रहा है। इस हिसाब से प्रति 137 व्यक्तियों पर एक व्यक्ति संक्रमित निकला है।
हर महीने ऐसा बढ़ा संक्रमितों मरीजों का ग्राफ : 27 मई को पहला कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद मई माह में 5 मरीज सामने आए थे। जून में 31 और जुलाई संक्रमित 95 हो गए थे। अगस्त पॉजिटिव मरीजों की संख्या 302 और सितंबर में 17 सितंबर की शाम 7 बजे तक कुल पॉजिटिव मरीज बढ़कर 395 हो चुके हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RSs0qJ
0 Comment to "ब्यावरा में 17वीं मौत, 116 दिन में 421 पॉजिटिव, अब 137 में से एक संक्रमित"
Post a Comment