कोरोना से 2 ने तोड़ा दम, सितंबर के 17 दिनों में 18 लोगों की मौत, अाैसतन राेज 1 की मृत्यु

जिले में कोरोना के हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। रोजाना कोरोना से मौतें हो रही हैं। बुधवार रात भी कोरोना से 65 साल की दो महिलाओं की मौत हो गई। अब तक जिले में 32 लोगों की मौत हो चुकी है। सितंबर माह में ही 17 दिनों में 18 लोगों की मौत हो चुकी है। गुरुवार को 48 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले में कुल 1327 पॉजिटिव हो चुके हैं। वहीं 41 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए। अब तक 894 लोग बीमारी को मात दे चुके हैं। रिकवरी रेट 67.52 हो चुका है।
बैतूल शहर में भी कोरोना से मौत का सिलसिला जारी है। बुधवार रात खंजनपुर और बडोरा निवासी 65 साल की दाे महिलाओं की कोरोना से मौत हो गई। वहीं आंबेडकर वार्ड मुलताई निवासी 72 साल का पुरुष, 62 साल की महिला, 35 साल की महिला, 13 साल की बालिका, 9 साल की बालिका, इंदिरा गांधी वार्ड मुलताई निवासी 15 साल बालक, 41 साल की महिला, घाटबिराेली निवासी 30 साल की महिला, कहार मोहल्ला चिरापाटला निवासी 32 साल के पुरुष, विवेकानंद वार्ड निवासी 95 साल की महिला, शनिचर माेहल्ला चिचोली निवासी 48 साल के पुरुष, 42 साल की महिला, महात्मा गांधी वार्ड आठनेर निवासी 57 साल का पुरुष, मोती वार्ड निवासी 46 साल का पुरुष, सदर निवासी 40 साल का पुरुष, सतपाल आश्रम के पास सदर निवासी 29 साल की युवती, आठनेर निवासी 27 साल के युवक, महात्मा गांधी वार्ड आठनेर निवासी 40 साल का पुरुष, प्रताप वार्ड टिकारी निवासी 46 साल का पुरुष, हमलापुर निवासी 30 वर्षीय युवक, पलस्या निवासी 58 साल का पुरुष, प्रताप वार्ड निवासी 40 साल की महिला, शंकर नगर निवासी 44 साल का पुरुष, लिंक रोड निवासी 43 साल का पुरुष, लोहिया वार्ड निवासी 57 साल का पुरुष, विवेकानंद वार्ड भग्गूढाना निवासी 24 साल की युवती, चक्कर रोड बैतूल निवासी 57 साल का पुरुष, गणेश चौक शाहपुर निवासी 75 साल का बुजुर्ग, 45 साल का पुरुष, मिशन कॉलोनी पाढर निवासी 71 साल का पुरुष, महावीर वार्ड निवासी 41 साल का पुरुष, जामुनढाना भीमपुर निवासी 50 वर्षीय पुरुष, सातनेर निवासी 52 वर्षीय पुरुष, अर्जुन वार्ड निवासी 67 वर्षीय महिला, 46 साल का पुरुष, बोड़खी आमला निवासी 50 साल पुरुष, जयप्रकाश वार्ड घोड़ाडोंगरी निवासी 52 साल का पुरुष, घोड़ाडोंगरी निवासी 42 साल का पुरुष, 33 साल का पुरुष, शोभापुर निवासी 25 साल का युवक, गांधी वार्ड आठनेर निवासी 62 साल का पुरुष, 58 साल की महिला, देहगुड़ निवासी 9 साल की बालिका, टेमझिरा निवासी 36 साल की महिला, दामजीपुरा भीमपुर निवासी 33 साल का पुरुष, चूनालोमा निवासी 39 साल की महिला तथा सातनेर निवासी 52 साल के पुरुष व 26 साल के युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
सितंबर में औसतन प्रतिदिन हुई मौत : अगस्त माह तक जिले में 14 मौत हुई थी। सितंबर माह आते ही मौतों का आंकड़ा 32 हो गया है। सितंबर के 17 दिनों में ही 18 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि सभी मरीजों की उम्र 55 साल से अधिक है।
स्टाफ के सामने थूकते हैं मरीज, डॉक्टरों ने मांगी सुरक्षा
जिला अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में गंभीर मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस कारण मरीजों के परिजनों द्वारा डॉक्टरों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है। यहां पर मारपीट की तीन घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं। इसको लेकर गुरुवार को डॉक्टर और स्टाफ द्वारा कलेक्टर राकेशसिंह को ज्ञापन देकर सुरक्षा की मांग की है। डॉक्टरों ने दिए ज्ञापन में बताया अतिरिक्त मरीज मास्क नहीं पहनते हैं और स्टाफ के सामने थूका जाता है। डॉक्टरों ने कोविड वार्ड के सामने 24 घंटे दो पुलिसकर्मी तैनात करने की मांग की है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35NQidQ
0 Comment to "कोरोना से 2 ने तोड़ा दम, सितंबर के 17 दिनों में 18 लोगों की मौत, अाैसतन राेज 1 की मृत्यु"
Post a Comment