पिता से लेनदेन के विवाद में किशोर बेटे का अपहरण कर नागदा ले गए

रुपयों के लेन-देन के विवाद में आरोपियों ने खाचरोद रोड से एक किशोर का अपहरण किया और नागदा ले गए। किशोर के पिता से बात कराने का कहकर उसकी बुआ को धमकाया। मामला पुलिस तक पहुंचा तो किशोर को खाचरौद रोड पर छोड़ दिया। स्टेशन रोड थाने में रतलाम के एक युवक सहित पांच के खिलाफ अपहरण और धमकाने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
पिता से बात नहीं कराने पर काट डालने की बात कही
पुलिस के अनुसार मोमिनपुरा निवासी असलम पिता समद खान मेवाती खाड़ी देश में नौकरी करते हैं। नागदा के व्यक्ति से लेनदेन का विवाद है। असलम के बेटे अरमान को फोन बेचना था। बुधवार शाम हाट रोड निवासी कालू ने फोन किया और मोबाइल दिखाने का कहकर आनंद माल के पास बुलाया। अरमान को बाइक पर बिठाकर कालू खाचरौद रोड तरफ ले गया। रास्ते में बाइक रोक किसी को फोन लगाया। थोड़ी देर बाद कार में चार युवक आए। कालू के साथ मारपीट की। एक युवक ने अरमान को कार में बैठाया और दूसरे ने कालू की बाइक ले ली।
अरमान को वे नागदा ले गए। वहां से अरमान की बुआ से बात की और असलम से बात नहीं करवाने पर अरमान को काटकर फेंकने की धमकी दी। मोहल्ले के लोग इकट्ठा हुए और स्टेशन रोड थाने पहुंचे। रात 12:00 बजे आरोपियों ने अरमान और कालू को खाचरोद रोड पर छोड़ दिया। अरमान के चाचा अकबर पिता समद खान मेवाती निवासी मोमिनपुरा की रिपोर्ट पर कालू और उसके पांच साथियों के खिलाफ अपहरण और धमकाने का केस दर्ज किया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35TasTo
0 Comment to "पिता से लेनदेन के विवाद में किशोर बेटे का अपहरण कर नागदा ले गए"
Post a Comment