2.1 किमी की सड़क, सालभर में 1300 मीटर बनाई, अब बनेगा बाकी हिस्सा

ये है संजय ड्राइव रोड। शहर की आधी आबादी यहां से गुजरती है। रोड की लंबाई 2.1 किमी है लेकिन नगर निगम ने इसे भी पूरा नहीं बनाया। बीच का 1300 मीटर का हिस्सा ही बनाया। सालभर से लोग आगे के 300 मीटर और पीछे के 500 मीटर के खराब रास्ते से निकलने पर मजबूर है। अब स्मार्ट सिटी झील डेवलपमेंट में इसे पूरा करेगी।
अच्छा रोड...1300 मीटर

सड़क एक, प्लानिंग तीन
शुरूआती हिस्सा, चैतन्य हॉस्पिटल से संजय ड्राइव पुल तक। लंबाई 300 मीटर। सड़क की चौड़ाई 10 मीटर। इसी में डेढ़-डेढ़ मीटर के दोनों ओर पाथ-वे होंगे।
अभी स्थिति: एक फीट के गड्ढे हैं।
बीच का हिस्सा, संजय ड्राइव पुल से पिपरिया रिपटा तक। लंबाई 1300 मीटर। चौड़ाई 7 मीटर। अभी 4.25 मीटर की सीसी सड़क बन रही है। इसके बाद दोनों तरफ डेढ़-डेढ़ मीटर के पाथ-वे भी बनाए जाएंगे।
अभी स्थिति: फुटपाथ का काम पूरा।

अंतिम हिस्सा, पिपरिया रिपटा से बीडी अस्पताल तक। लंबाई 500 मीटर। चौड़ाई 7 मीटर रहेगी। कैनाल की ओर रेटेनिंग वॉल का निर्माण किया जाना है।
अभी स्थिति: गड्ढे से निकलना मुश्किल।
झील के साथ काम होगा
झील के काम के साथ बचे हुए हिस्से का निर्माण किया जाएगा। वैसे भी संजय ड्राइव को पर्यटन के हिसाब से डेवलप किया जाना है। इसलिए यह सड़क तो बनाई ही जाएगी।
- आरपी अहिरवार, निगमायुक्त, सागर
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Ft9QZO
0 Comment to "2.1 किमी की सड़क, सालभर में 1300 मीटर बनाई, अब बनेगा बाकी हिस्सा"
Post a Comment